एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

यूनाइटेड आरडब्लूए फेडरेशन ने जीएमडीए के सीईओ से मुलाकात कर दिया ज्ञापन

गुड़गांव: नगर निगम के संभावित वार्ड-5 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इन समस्याओं के समाधान को लेकर आज यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने जीएमडीए सीईओ ए श्रीनिवास से मुलाकात की। इस दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया बल्कि समस्याओं के जल्द समाधान कराने की अपील की।

फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सीईओ को बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ मास्टर सीवर लाइन डालने, सर्विस रोड को 7.5 मीटर से 12 मीटर करने, बजघेड़ा रोड को पीडब्ल्यूडी से जीएमडीए के तहत लेने, मंदिर लेन, गुरुद्वारा, अंबेडकर भवन, बिजली बोर्ड के स्लिप रोड जल्द से जल्द बनाने, बजघेड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य अधूरा पड़ा होने की जानकारी दी। उन्होंने सीईओ से अपील की कि क्षेत्र के लाेगों को काफी परेशानी हो रही है ऐसे में वह इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाएं।

उपरोक्त विषयो पर सीईओ ने मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ से चर्चा की तथा जल्द ही सभी कार्यों पर मीटिंग कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन के सह संयोजक एस एस गिल, अजाद कटारिया, ईमान कादयान, कर्नल आर के राव व संयोजक राकेश राणा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button