बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता को सड़क पर साड़ी पहनाई, राहुल गांधी का समर्थन: “डरो मत, हम आपके साथ हैं”

महाराष्ट्र के डोंबिवली में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश उर्फ मामा पगारे को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा जबरन साड़ी पहनाए जाने की घटना के बाद मामला लगातार गरमाता जा रहा है. मामा पगारे इस समय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत की जानकारी लेने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को सीधे फोन कर बात की. राहुल गांधी ने बातचीत में कहा कि मामा, आप घबराइए मत, कांग्रेस आपके साथ है. बालासाहेब थोरात ने मुझे आपकी जानकारी दी है.
आप 50 सालों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए मुझे आप पर गर्व है. इस संवाद के दौरान मामा पगारे भावुक हो गए और उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि मुंबई आने पर उन्हें अवश्य मिलने आएं. डोंबिवली की इस घटना ने स्थानीय स्तर से आगे बढ़कर राज्य और देश की राजनीति में चर्चा का विषय बना दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्से का माहौल है. वहीं राहुल गांधी के सीधे फोन से स्थानीय पदाधिकारियों को बड़ा संबल मिला है.
क्या है मामला?
दो दिन पहले मामा पगारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एडिटेड फोटो फॉरवर्ड किया था. इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों ने उन्हें डोंबिवली में सड़क पर बुलाकर जबरन साड़ी पहनाई. इस घटना की चर्चा पूरे कल्याण-डोंबिवली ही नहीं बल्कि पूरे राज्यभर में हो रही है. इस मामले में राहुल गांधी को महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने जानकारी दी. जिसके बाद राहुल ने खुद मामा पगारे से बात की और अस्पताल में भर्ती दलित नेता मामा पगारे को भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके साथ खड़ी है.
खुद मामा पगारे ने ये बात कही कि जब भी राहुल गांधी मुम्बई आएंगे वो जरूर मुझसे मिलेंगे मुझे पूरा भरोसा है. वहीं कल्याण पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. अस्पताल में आज भी मामा पगारे का बयान लिया गया. मामा पगारे ने कहा कि जब ये मामला हुआ तब मैंने सबसे पहले बालासाहेब थोरात जी को कॉल किया. मुझे पता है बालासाहेब राहुल गांधी परिवार के बेहद करीबी हैं. उन्होंने ये बात राहुल जी को बताई. राहुल गांधी ने कहा कि मैं मामा से खुद बात करूंगा, उनसे बात हुई. उन्होंने कहा आप 50 साल से पार्टी की सेवा के रहे हैं आपके साथ पूरी पार्टी खड़ी है. मुझे यकीन है राहुल गांधी जब भी मुम्बई आएंगे मुझसे जरूर मिलेंगे.




