हरियाणा

देश को कांग्रेस मुक्त करके पार्टी को कांग्रेस युक्त करने में जुटी है भाजपा

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । नूंह । सुरेन्द्र दुआ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) bhartiya janta party लोकसभा-विधानसभा के दृष्टिगत कुनबा बढ़ाने के साथ-साथ लोकसभा की 400 पार सीटों का दावा भी पेश कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी pm narendra modi, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह amit shah एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा j p nadda समेत पार्टी से जुड़े नेता भी कार्यकर्ताओं से इसकी तैयारी में जुट जाने का आहवान कर रहे हैं, लेकिन पार्टी के कुछ एक पुराने निष्ठावान नेताओं को यह बात कतई रास नही आ रही हैं। पार्टी की बैठकों में भी इस बात को बार-बार उठाने के बावजूद इसका कोई दूर-दूर तक असर नहीं दिखाई देने से ऐसे कार्यकर्ताओं में मायूसी हैं।

जिला भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता रामोतार सिंगला समेत उनके हमविचार भाजपाईयों ने सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों के जरिये ताजा डाली गई पोस्ट में चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा की सबसे बड़ी कामयाबी हैं कि वह देश को कांग्रेस मुक्त करके पार्टी को कांग्रेस युक्त करने में जुटी हुई हैं। कांग्रेस व अन्य पार्टियों से भाजपा में आ रहे नेताओं का भगवा करण करने के साथ-साथ तुरंत प्रभाव से राज्यसभा का टिकट या लोकसभा का टिकट की भी हां भी भर लेते हैं। उन्होंने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं ने पूरा जीवन भाजपा व संघ में लगा दिया वह उनके साथ अन्याय नही हैं क्या और ऐसा क्यों हो रहा हैं। दम के साथ अपनों को टिकट क्यों नही दी जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर भी आज विराम लग गया। कमलनाथ मध्यप्रदेश के छिंदवाडा से 9 बार सांसद रह चुके हैं, उनके पुत्र नकुल नाथ वर्ष 2019 के चुनाव में इस सीट से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के अवसरवादी नेता, कार्यकर्ता ऐसी बातों से बहुत उत्साहित हैं जबकि उनको व उनके हमविचार नेताओं, कार्यकर्ताओं को छोडक़र कोई भी उन जैसी स्पष्ट व निष्ठावान आवाज को बुलंद नहीं कर पा रहे हैं। इससे लग रहा है कि पार्टी में निष्ठावान व संकटकाल में पार्टी के साथ खड़े रहे नेता व कार्यकर्ताओं को पार्टी छोडक़र अब कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता, कार्यकर्ताओं के बीच कथिततौर से समझोता कर कुनबा बढाने में लगी है।

इस बारे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नायब सिंह सैनी, जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल व जिला पार्टी प्रवक्ता गौरव जैन से उनके मोबाईल पर सम्पर्क करने पर घण्टी तो दनदनाती रही लेकिन उनका तर्क संगत नहीं किया जा सका हैं। बताया गया है कि पार्टी के पूर्व में रहे व मौजूदा प्रवक्ता पर अकसर मोबाईल फोन न उठाने की चर्चा जमकर सुर्खियां बटोरती आ रही हैं। जबकि, वह भी अपनी शिकायतों के दौरान अधिकारी-कर्मचारी पर फोन न उठाने के आरोप लगाते रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि पार्टी इस लिए कार्यकर्ताओं को पद दे रही है कि वह मीडिया व अन्य लोगों से बात कर सके।

Related Articles

Back to top button