हरियाणा

भाजपा ने किया जनता का बेड़ा गरक: फौजी

बलियाली में दौरा कर दिया रैली का न्यौता

बवानीखेड़ा,(कोकचा): पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि भाजपा सरकार केवल झूठा प्रचार कर रही है,उनको किसान व अन्य किसी वर्ग के हितों से कोई लेना व देना नहीं है। किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। विगत में हुई भारी बारिश से किसानों की अधिकांश फसलें तबाह हो गई थी,लेकिन आज तक उनको मुआवजे की एक फुटी कौड़ी तक नहीं मिल पाई है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते कभी डॉक्टर, मिड डे मील वर्कर महिला वर्कर तो कभी किसानों को सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है, उसके बाद भी उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगा जा रहा है। ना तो सक्षम रोजगार ना ही सरकारी नौकरी के लिए दर दर भटक रहे है। हाल ही में नौकरियों के लिए हुए रिजल्ट में केवल 151 परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय जो स्टेडियम तैयार हुए थे, उनकी आज तक मरम्मत तक नहीं हो पाई है। जिस वजह से हादसे हो रहे है। उन्होंने कहा कि 14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला ग्राऊड में राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली रैली सभी रैलियों का रिकार्ड तोड़ेगी। उक्त रैली में भाजपा की जनविरोधी नीतियों की पोल खेाली जाएगी।

Related Articles

Back to top button