भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी को भाजपा संसदीय दल के नेता चुने जाने पर राष्ट्रपति को सौंपा समर्थन पत्र
नई दिल्ली, 8जून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मिला और उन्हें एक पत्र सौंपा। इस पत्र में यह कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी को भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया है। राष्ट्रपति को एनडीए के घटक दलों की ओर से समर्थन का पत्र भी सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में भाजपा से राजनाथ सिंह, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव और डॉ. सी.एन. मंजूनाथ; तेलुगु देशम पार्टी से एन. चंद्रबाबू नायडू; जनता दल (यूनाइटेड) से नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) एवं संजय झा; शिव सेना से एकनाथ शिंदे; जनता दल (सेक्युलर) से एच.डी. कुमारस्वामी; लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से चिराग पासवान; हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) से जीतन राम मांझी; जनसेना से पवन कल्याण; राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अजीत पवार; अपना दल (सोनीलाल) से अनुप्रिया पटेल; राष्ट्रीय लोक दल से जयंत चौधरी; यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल से जयंत बसुमतारी; असम गण परिषद से अतुल बोरा; सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा से इंद्र हैंग सुब्बा; ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन से सुदेश महतो एवं चंद्र प्रकाश चौधरी; और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से रामदास अठावले शामिल थे।
प्राप्त विभिन्न समर्थन पत्रों के आधार पर इस बात के लिए संतुष्ट होने पर कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन, जोकि सबसे बड़ा चुनाव-पूर्व गठबंधन भी है, नवगठित 18वीं लोकसभा में बहुमत का समर्थन हासिल करने और एक स्थिर सरकार बनाने की स्थिति में है, राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
राष्ट्रपति ने नरेन्द्र मोदी से राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तिथि एवं समय बताने और उन्हें केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के रूप में नियुक्त किए जाने वाले अन्य व्यक्तियों के नामों के बारे में परामर्श देने का भी अनुरोध किया।