हरियाणा

भाजपा ने मनरेगा के बजट में की कटौती, डिजिटल हाजिरी और जटिल प्रक्रियाओं ने बढ़ाई मुश्किलें : अनिरूद्ध चौधरी

मनरेगा योजना को कमजोर करने के खिलाफ कांग्रेस ने उपवास रख जताया विरोध

भिवानी,(ब्यूरो): केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर कर मजदूरों के हितों से किए जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय पंडित नेकीराम लाइब्रेरी परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतिमा के नीचे जिला कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय उपवास रखा गया। वही इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उपवास की अध्यक्षता कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी व शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप जोगी ने की। कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी व शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप जोगी ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के गरीबों को दिया गया काम का अधिकार है, जिसे कांग्रेस सरकार ने 2006 में कानून बनाकर लागू किया था। उन्होंने चिंत जताई कि वर्ष 2020-21 में जहां लगभग 11.19 करोड़ मजदूरों को रोजगार मिला था, वह 2025-26 तक घटकर मात्र 6.25 करोड़ रह गया है। पहले मनरेगा मांग आधारित कानून था, जिसमें बजट की कोई सीमा नहीं थी। अब केंद्र सरकार तय कर रही है कि किस राज्य को कितना काम और कितनी राशि मिलेगी। डिजिटल हाजिरी और जटिल प्रक्रियाओं ने गरीब और अनपढ़ मजदूरों के लिए मजदूरी पाना और भी मुश्किल बना दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनरेगा को कमजोर करना गरीबों, मजदूरों और किसानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे गांव-गांव, घर-घर जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से का पर्दाफाश करेंगे कि किस प्रकार भाजपा सरकार एक आम आदमी, किसान, मजदूर, व्यापारी के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली नीतियां क्रियान्वित कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों से भी आह्वान किया कि वे मनरेगा योजना को कमजोर करने के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में आए, ताकि उनका रोजगार व भविष्य बचाया जा सकें। इस अवसर पर रामकिशन फौजी, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, पवन बुवानीवाला, वीर सिंह, सत्यजीत पिलानिया, ईश्वर मान, अमन तंवर राघव, ईश्वर शर्मा, शीला गौरा पूर्व पार्षद, दीपेश सारसर, अशोक जोग पूर्व पार्षद, कमल प्रधान, कामरेड ओमप्रकाश, मनदीप सुई, राजेंद्र धानक, समीर खटीक, मनजीत एनएसयूआई, शिव कुमार चांगिया, देवराज महता, अनिल झांवरी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button