हरियाणा

सोनीपत पहुंचे मोहन लाल बड़ोली, चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी प्रत्याशी, लोगों से की भाजपा को वोट देने की अपील

सोनीपत लोकसभा से बीजेपी उमीदवार मोहनलाल बड़ोली लगातार अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। गोहाना के मेन बाजार में एक धार्मिक कार्यकम में मुख्य अतिथि के तोर पर पहुंचे मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि आज देश में मोदी की लहर है आज जिस प्रकार से उनेह गुरुओं का...

सोनीपत लोकसभा से बीजेपी उमीदवार मोहनलाल बड़ोली लगातार अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। गोहाना के मेन बाजार में एक धार्मिक कार्यकम में मुख्य अतिथि के तोर पर पहुंचे मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि आज देश में मोदी की लहर है आज जिस प्रकार से उनेह गुरुओं का आशीर्वाद मिला है उसे उनेह लगता है की यहां आई जनता का भी उन्हें आशीर्वाद मिलगा। वहीं लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोटो की अपील करते हुए कहा कि आपको एक एक वोट देश के प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगा।

वहीं इस मौके पर गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि कर्म करने से परमात्मा खुद पर खुद दे देते है। आज जनता की आवाज बनकर देश के प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं। उनकी सोच है की उनकी एक एक योजना एक-एक गरीब आदमी तक पहुंचे आज समय आ गया उनके विश्वास व ताकत को मजबूत करने का जिसके चलते रजनी वीरमणि ने भी सभी से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की।

Related Articles

Back to top button