इंग्लैंड की लीग में चार IPL टीमों की एंट्री, ECB ने किया ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दबदबा पूरी दुनिया में है. इस लीग में खेलने के लिए हर खिलाड़ी बेताब रहता है. दुनिया की सबसे महंगी इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों का दायरा अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इन टीमों के ओनर अब दूसरे देशों के T20 लीग में निवेश कर रहे हैं. इससे उन देशों के बोर्ड को भी करोड़ों की कमाई हो रही है. इसी कड़ी में इंग्लैंड की एक लीग में IPL की चार टीमों के ओर ने निवेश किया है. इसकी जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दी है. इस निवेश से ECB को करोड़ों की कमाई भी हुई है.
ECB ने क्या दी जानकारी?
इंग्लैंड की लीग ‘द हंड्रेड’ में IPL के चार टीमों के ओनर ने निवेश किया है. इसकी जानकारी देते हुए ECB ने बताया कि निवेश करने वालों में भारत की जीएमआर (दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर) , सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड (सनराइजर्स हैदराबाद के ओनर), आरपीएसजी समूह (लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर) और रिलायंस समूह (मुंबई इंडियंस के ओनर) शामिल हैं.
ECB ने बताया कि इससे हमें 975 मिलियन पाउंड की कमाई हुई है. इंग्लैंड बोर्ड ने बताया कि दो और साझेदारों की बाद में औपचारिक रूप से पुष्टि हो जाएगी. इससे पहले मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के ओनर साउथ अफ्रीका की T20 लीग की टीमों को खरीद चुके हैं. द हड्रेड लीग में इन सभी को अक्टूबर से संचालन का हक मिल जाएगा.
संजीव गोयनका ने हासिल की 70 फीसदी हिस्सेदारी
ECB ने बताया कि IPL की चारों टीमों के ओनर को एक अक्टूबर से टीम के संचालन की अनुमति मिल जाएगी. कई IPL टीमों के ओनर ने हाल की महीनों में द हंड्रेड में टीमों की हिस्सेदारी खरीदी है. इसमें प्रमुख तौर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की आरपीएसजी ग्रुप ने द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजनल्स में 70 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की है.
काव्या मारन ने इस टीम को खरीदा
इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन की सन टीवी नेटवर्क ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम को खरीद लिया है, उन्होंने 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. इससे पहले SRH की ओनर ने साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 में भी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की टीम को खरीदा था.
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स टीम (DC) के को-ओनर जीएमआर ग्रुप को द हंड्रेड की टीम सदर्न ब्रेव में 49 फीसदी हिस्सेदारी मिली है, वहीं मुंबई इंडियंस के ओनर मुकेश अंबानी की रिलायंस ग्रुप को ओवल इनविंसिबल्स टीम की 49 हिस्सेदारी मिलेगी, जिसको लेकर जल्द ही ऐलान किया जाएगा. द हंड्रेड लीग की शुरुआत 5 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान में होने जा रही है.
ECB के अध्यक्ष ने क्या कहा?
इस मामले में ECB के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा कि द हंड्रेड ने इंग्लैंड और वेल्स में क्रिकेट के विकास में पहले ही अहम भूमिका निभाई है. अब नए निवेशकों के जुड़ जाने से इंग्लैंड क्रिकेट का विकास और तेजी से होगा. इससे नए क्रिकेट फैंस भी हमसे जुड़ेंगे.




