सद्भाव यात्रा में हुड्डा-सैलजा की दूरी पर बोले बीरेंद्र सिंह, बीजेपी पर किया पलटवार

चरखी दादरी: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, उनके बेटे और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह इन दिनों हरियाणा में सद्भाव यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन इस यात्रा में कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला समेत तमाम बड़े नेताओं ने इस सद्भाव यात्रा से दूरी बनाई हुई हैं. इस सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेताओं की सद्भाव यात्रा से दूरी: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष समेत कई नेताओं की सद्भाव यात्रा में शामिल नहीं होने पर कहा कि “मेरे बेटे और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने राहुल गांधी से विचार-विमर्श के बाद ही सद्भाव यात्रा निकालने का निर्णय लिया. सद्भाव यात्रा कांग्रेस पार्टी की है और आने वाले सात महीनों में सभी कांग्रेसी यात्रा में जुड़ जाएंगे. यात्रा में सभी कांग्रेसी जुड़ेंगे भी और जनता के विश्वास पर कांग्रेस सरकार भी बनाएगी.”




