भाजपा-जेजेपी पर जमकर बरसे बीरेंद्र सिंह, दिग्गजों के सामने कांग्रेसियों को भी दे डाली नसीहत !
अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर पहचाने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह एक बार फिर से अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी और उसकी पूर्व में सहयोगी रही जेजेपी पर जमकर बरसे। इतना ही नहीं कांग्रेस के मंच पर पार्टी दिग्गजों के सामने उन्होंने पार्टी...
चंडीगढ़ : अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर पहचाने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह एक बार फिर से अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी और उसकी पूर्व में सहयोगी रही जेजेपी पर जमकर बरसे। इतना ही नहीं कांग्रेस के मंच पर पार्टी दिग्गजों के सामने उन्होंने पार्टी नेताओं को भी बड़ी नसीहत दे डाली। बीरेंद्र सिंह ने जहां भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए अपने अनुभव को सांझा किया। वहीं, उन्होंने जेजेपी पर भी जमकर कटाक्ष किया।
JJP ने क्रप्शन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
जननायक जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जेजेपी को सत्ता में अपने साथ लेकर पॉलिटिक्ल क्रप्शन की। ये पैसे लेने से भी ज्यादा खतरनाक क्रप्शन थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जेजेपी ने पॉलिटिक्ल के साथ दूसरी क्रप्शन में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस पर एक्शन की बजाए बीजेपी और उनकी सरकार ने उसे मौन स्वीकृति दी। बीरेंद्र सिंह ने दावा किया कि आज हरियाणा में 70 से 75 फीसदी मतदाना बीजेपी के विरोध में है। यदि ऐसा होता है तो आज सभी कांग्रेसियों को संगठित होकर चुनावी मैदान में उतरना पड़ेगा। कांग्रेस में गुटबाजी पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि काई भी नेता पार्टी से अलग होकर नहीं चल रहा। यदि कोई नेता कहीं पर कोई छलांग लगाता है तो वह भी पार्टी के हित में ही होगा। इसलिए सभी को संगठित होकर इस चुनाव में उतरना होगा।
1984 के बाद मिली वोट में इतनी वृद्धि-दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस के रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने केवल 5 सीट ही नहीं जीती, बल्कि इंडिया गठबंधन में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हरियाणा में ही मिला है। हरियाणा में इस लोकसभा चुनाव में 19.60 प्रतिशत वोट की कांग्रेस की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने दावा किया कि 1984 के बाद पहली बार इतनी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।