उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. आज सुबह-सुबह मुजफ्फरनगर में ट्रक से अनियंत्रित कार टकरा गई. हादसा सुबह लगभग 6:15 बजे के आसपास का जा रहा है. मुजफ्फरनगर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से अर्टिगा कार टकराई है. हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत की जानकारी सामने आ रही है. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. दो लोगों की स्थिति गंभीर है.

घयलों को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर भिजवाया गया है. यह हादसा तितावी के बायपास स्थित जयदेव होटल के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग हरिद्वार अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहे थे. इसी दौरान कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से अर्टिगा से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्टिगा के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई.

ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी. हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ. मृतक पानीपत के फरीदपुर निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. फिर स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे सभी कार सवारों को बाहर निकाला गया.घायलों को अस्पताल भिजवाया गया.

सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना

साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया. पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. वहीं मुजफ्फरनगर में हुए इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के लिए संवेदना प्रकट की है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि घायलों का समुचित इलाज किया जाए.

Related Articles

Back to top button