एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

करनाल में तेज रफ्तार का कहर, ट्राले ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

करनाल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। दरअसल, करनाल में एक ओवलस्पीड ट्राले ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस टक्कर के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार बीती रात को पश्चिमी यमुना नहर पर काछवा पुल के पास एक युवक बाइक पर काछवा रोड से हाईवे की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्राले ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक ट्राले के पिछले पहियों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने ट्राला चालक को मौके से पकड़ लिया।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।  पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान की जा रही है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button