एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

रोडवेज की बस ने बाइक सवार को कुचला, इलाज के दौरान गई जान

रादौर  : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां रादौर के एसके मार्ग पर देर रात हरियाणा रोडवेज यमुनानगर डिपो की एक बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद बस चालक बाइक सवार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक व्यक्ति की पहचान गांव चमरोड़ी के सुभाष के रूप में हुई है। गांव चमरोड़ी निवासी प्रवेश ने बताया कि हादसे में मृतक व्यक्ति उनके गांव का है। प्रवेश ने बताया कि जैसे ही वह सड़क से मुड़ने लगा अचानक पीछे से आ रही बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

Related Articles

Back to top button