विज के ट्रिपल इंजन सरकार पर बिजेंद्र अहलावत का तंज, बोले- गब्बर को साइड लगाकर तीसरा इंजन पटरी से उतरा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर विजेंद्र सिंह अहलावत ने अनिल विज की ट्रिपल इंजन सरकार वाले बयान पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अनिल विज ये कहना चाह रहे हैं....
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर विजेंद्र सिंह अहलावत ने अनिल विज की ट्रिपल इंजन सरकार वाले बयान पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अनिल विज ये कहना चाह रहे हैं कि हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार जिसमें वह पावरफुल मंत्री थे ठीक चल रही थी, तीसरे इंजन ने साइड में लगाकर उसे पटरी से उतार दिया। ये तो अनिल विज ही बता सकते हैं कि सरकार को पटरी से उतारने वाले तीसरे इंजन का इशारा मुख्यमंत्री नायब सैनी हैं या पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ़ है।
भूपेंद्र सिंह हुड् की बढ़ रही है लोकप्रियता
उन्होंने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के पश्चात सरकार अल्पमत में आ गई है। नायब सैनी को तुरंत त्यागपत्र देकर जनता की अदालत में जाना चाहिए। डॉ. अहलावत ने कहा कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, प्रतिदिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता इस बात का परिचापक है।