राजनीति

बिहार पुलिस मुझे रोक नहीं पाई… दरभंगा में आंबेडकर हॉस्टल पहुंचे राहुल गांधी, बोले- हम सब कुछ बदल देंगे

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी आज बिहार से हुंकार भर रहे हैं. राहुल गांधी दरभंगा पहुंचे हैं. कांग्रेस सांसद के शेड्यूल के हिसाब से उनको छात्रों से संवाद करने के लिए आंबेडकर हॉस्टल पहुंचना था, लेकिन उन्हें हॉस्टल पहुंचने से रोका गया जिसको लेकर कांग्रेस ने नीतीश कुमार सरकार और बीजेपी को जमकर घेरा. इसी के बाद राहुल गांधी रुके नहीं और अपने वाहन को वहीं छोड़कर वो गाड़ी से बाहर निकले और पैदल ही हॉस्टल तक पहुंचे.

राहुल गांधी के काफिले को रोका गया

काफिले को रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने अपने वाहन में बैठ कर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि उनके काफिले को रोका गया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कहा, बिहार में NDA की “डबल इंजन धोखेबाज सरकार” मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है. उन्होंने आगे कहा, संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?

राहुल गांधी कैसे पहुंचे हॉस्टल?

राहुल गांधी के काफिले को रोके जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस पार्टी ने पोस्ट कर के कहा, नेता विपक्ष राहुल गांधी दरभंगा के आंबेडकर हॉस्टल में छात्रों से मुलाकात करने जा रहे थे. वो वहां उनकी समस्याएं सुनते और उनके हक की बात करते, लेकिन, JDU-BJP की कायर सरकार ने अपनी पुलिस लगाकर उन्हें रोका है. ये साफ तौर से सरकारी गुंडागर्दी है. सरकार का डर है. हम छात्रों के साथ हर हाल में खड़े हैं, उनकी आवाज को बुलंद करते रहेंगे.

हंगामा होने के बाद भी राहुल गांधी हॉस्टल पहुंचने से नहीं रुके. उन्होंने अपने वाहन को छोड़ दिया और गाड़ी से उतरकर समर्थकों के साथ राहुल गांधी पैदल ही हॉस्टल पहुंचे जहां जाकर उन्होंने छात्रों को संबोधित किया.

“बिहार पुलिस मुझे रोक नहीं पाई”

राहुल गांधी ने हॉस्टल पहुंच कर छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, मैं दिल्ली से आपसे मिलने आया हूं , मेरा लक्ष्य है मेरे दिल में जो है आपसे कहूं लेकिन प्रसाशन ने मुझे रोकने की पूरी कोशिश की, उन्होंने आगे से बैरिकेड लगाया, मैं पीछे से आपके बीच आ गया. उन्होंने आगे कहा, बिहार की पुलिस ने अभी मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन मुझे रोक नहीं पाई. पता है क्यों नहीं रोक पाई क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे हैं. हमने नरेंद्र मोदी से संसद में कहा, आपको जाति जनगणना करनी पड़ेगी, तुम्हें संविधान अपने माथे पर लगाना पड़ेगा.

उन्होंने आगे कहा, दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यकों पर 24 घंटे अत्याचार किया जाता है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा, प्राइवेट कॉलेज, इंस्टिट्यूशन में आरक्षण लागू हो. आपको डराकर, धमकाकर आपको रोका जाता है, 90 फीसदी के लिए देश में कोई जगह नहीं है.

राहुल गांधी ने इसी के साथ तीन मांग रखी

  1. जाति जनगणना
  2. निजी संस्थानों में दलित,ओबीसी आरक्षण
  3. एससी-एसटी के हक का पैसा उनको मिलना चाहिए

“हम सब कुछ बदल देंगे”

राहुल गांधी ने आगे कहा, मैं जानता हूं कि यहां हॉस्टल में एससी-एसटी के साथ क्या होता है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि जैसे ही भारत में हमारी सरकार आएगी, जैसे ही बिहार में हमारी सरकार आएगी, हम यह सारा का सारा बदल देंगे और आपके लिए जो होना चाहिए वो करके मारे जाएंगे.

Related Articles

Back to top button