बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव: BJP ने वीडियो जारी कर राहुल गांधी पर साधा तंज

बिहार विधानसभा को लेकर राहुल गांधी वोट चोरी और SIR को लेकर बीजेपी और एनडीए सरकार पर लगातार हमला करते रहे हैं. बिहार चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर राहुल गांधी को जवाब देते हुए उन पर तंज कसा है. बीजेपी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पूरा घुसपैठिया वोट बैंक SIR को खोने के बाद… वो आदमी, आप जानते हैं कौन!

शहजाद पूनावाला ने भी राहुल पर कसा तंज

शहजाद पूनावाला में पोस्ट में पूनावाला ने एक शे’र का हवाला देते हुए तंज भी कसा, ‘ता-उम्र कांग्रेस ये गलती करती रही, धूल चेहरे पे थी, कांग्रेस आईना साफ करती रही.’ बताया जा रहा है कि शहजाद के इस बयान मतलब यह था कि कांग्रेस अपनी लगातार चुनावी हारों के बावजूद आत्ममंथन करने से बचती रही है. इसके अलावा कइ अन्य नेता भी राहुल गांधी को घेरे हुए हैं. रविवार को भी बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा था.

वोट चोरी और SIR को लेकर साधा निशाना

वहीं मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान भी राहुल गांधी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए वोट चोरी की जा रही है. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग के सहारे बीजेपी SIR कराकर वोट चोरी करा रही है, लेकिन इनके प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button