बिहार

बिहार: 7 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की हत्या, उस केस में आरोपियों को क्या हुआ?

बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई. शुक्रवार रात को अपारधियों ने गोपाल खेमका को उनके आवास के बाहर गोली मार दी. गोपाल खेमका की हत्या के बाद उनके बेटे गुंजन खेमका की हत्या की चर्चा होने लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि गोपाल खेमका की हत्या भी ठीक ऊसी तरह की गई जैसे उनके बेटे को मारा गया था. गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका को भी गोलियां मारी गईं थी.

गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की अपराधियों ने सात साल पहले हत्या की थी. गुंजन खेमका को हाजीपुर में मारा गया था. हाजीपुर में औद्यौगिक थाना इलाके के पेपर मील के गेट पर 20 दिसंबर 2018 को अपराधियों ने गुंजन को दिनदहाड़े गोलियां मारी थी. उनको तीन गोलियां मारी गईं थी. उनके ड्राइवर मनोज रविदार को जांघ में गोली लगी थी. गुजंन खेमका की हत्या जमीन विवाद में की गई थी.

पुलिस ने चार लोगों को किया था गिरफ्तार

बेटे की हत्या के मामले में गोपाल खेमका ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में जांच के बाद अभिषेक कुमार उर्फ मस्तु वर्मा, अरुण कुमार चौधरी, अरुण कुमार चौधरी के बेटे आनंद कुमार चौधरी और राहुल आंनद उर्फ चीकू की गिरप्तारी की थी. चारों को साल 2019 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मस्तु वर्मा और चीकू को उसी साल छह फरवरी को और अरुण और आनंद कुमार चौधरी 22 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. फिर चारों को जेल भेजा गया था.

तीन आरोपी अभी जमानत पर बाहर

बाद में पटना हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में चारों को जमानत दे दी. हत्यारोपी मस्तु वर्मा की लगभग दो साल पहले न्यू बाईपास इलाके में हत्या कर दी गई. बाकी तीनों हत्यारोपी अभी जमानत पर बाहर हैं. इस हत्याकांड में पुलिस आरोपपत्र दायर कर चुकी है. मामला हाजीपुर हाईकोर्ट के एसीजेएम-13 के यहां लंबित है. वहीं गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने फतुहा औद्योगिक क्षेत्र और आरा में छापेमारी करके हत्या की साजिश रचने में शामिल पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस हत्या की जांच जमीन विवाद के एंगल से कर रही है.

साथ ही अन्य पहलुओं की भी गहनता से छानबीन की जा रही है. शनिवार को बेऊर जेल में भी छापा मारा गया था. वहां बंद कुख्यात अजय वर्मा से करीब 20 मिनट तक पूछताछ की गई. पुलिस को इस गैंग के खिलाफ भी कुछ लीड मिले हैं.

Related Articles

Back to top button