Life Style

‘बिग बॉस OTT 2’ फेम मनीषा रानी की 10 खूबसूरत तसवीरें, 7वीं देख आप भी कहेंगे वाह

मनीषा रानी अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने स्टाइल को लेकर भी पसंद की जाती हैं. इस तस्वीर में उनका फैशन सेंस साफ नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने ब्लैक को- अर्ड सेट पहना है, जिसके साथ स्लीक हेयर बनाए हैं और न्यूड मेकअप किया है.

1 / 10
इस तस्वीर में मनीषा रानी लेदर आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने लेदर का टॉप वियर किया है, जिसके साथ स्लीट कट स्कर्ट पहनी है. बूट्स और ओपन हेयर कर एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया है.

इस तस्वीर में मनीषा रानी लेदर आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने लेदर का टॉप वियर किया है, जिसके साथ स्लीट कट स्कर्ट पहनी है. बूट्स और ओपन हेयर कर एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया है.

2 / 10
मनीषा का ये वाइन कलर आउटफिट पार्टी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें लाइट सीक्वेंस का वर्क हुआ है. इस ड्रेस को प्लेटेडेट स्टाइल में डिजाइन किया गया है जो एक बढ़िया लुक दे रहा है.

मनीषा का ये वाइन कलर आउटफिट पार्टी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें लाइट सीक्वेंस का वर्क हुआ है. इस ड्रेस को प्लेटेडेट स्टाइल में डिजाइन किया गया है जो एक बढ़िया लुक दे रहा है.

3 / 10
मनीषा इस तस्वीर में ग्रे कलर के शाइनी स्लीट कट गाउन में नजर आ रही हैं. इसका नेक ट्यूब स्टाइल में बनाया गय है. ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हील्स वियर की हैं और बालों में पोनी बनाई है.

मनीषा इस तस्वीर में ग्रे कलर के शाइनी स्लीट कट गाउन में नजर आ रही हैं. इसका नेक ट्यूब स्टाइल में बनाया गय है. ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हील्स वियर की हैं और बालों में पोनी बनाई है.

4 / 10
मनीषा का ये कैजुअल फिट भी काफी बढ़िया लग रहा है. गर्मियों में कहीं बाहर जाने के लिए आप ऐसा कुछ पहन सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस ने व्हाइट जोगर पहना है जिसके साथ ब्लैक क्रॉप टॉप वियर किया है.

मनीषा का ये कैजुअल फिट भी काफी बढ़िया लग रहा है. गर्मियों में कहीं बाहर जाने के लिए आप ऐसा कुछ पहन सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस ने व्हाइट जोगर पहना है जिसके साथ ब्लैक क्रॉप टॉप वियर किया है.

5 / 10
मनीषा इस तस्वीर में समुद्र में पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने ब्लैक डेनिम शॉर्ट पहने हैं , जिसके साथ ब्रालेट वियर की है. गीले बाल, आंखों पर चश्मा लगाएं मनीषा पानी का पारा बढ़ाती नजर आ रही हैं.

मनीषा इस तस्वीर में समुद्र में पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने ब्लैक डेनिम शॉर्ट पहने हैं , जिसके साथ ब्रालेट वियर की है. गीले बाल, आंखों पर चश्मा लगाएं मनीषा पानी का पारा बढ़ाती नजर आ रही हैं.

6 / 10
मनीषा की ये 7वीं तस्वीर तो कमाल की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, इसके साथ एक्ट्रेस ने कवरेज के लिए ब्लैक शीयर लेयर पहनी है. मनीषा के इस लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है.

मनीषा की ये 7वीं तस्वीर तो कमाल की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, इसके साथ एक्ट्रेस ने कवरेज के लिए ब्लैक शीयर लेयर पहनी है. मनीषा के इस लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है.

7 / 10
सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल वियर में भी मनीषा कमाल की लगती हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस रेड कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनकी साड़ी में सीक्वेंस का वर्क है. गले में चोकर सेट और डार्क मेकअप करे मनीषा बला की खूबसूरत लग रही हैं.

सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल वियर में भी मनीषा कमाल की लगती हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस रेड कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनकी साड़ी में सीक्वेंस का वर्क है. गले में चोकर सेट और डार्क मेकअप करे मनीषा बला की खूबसूरत लग रही हैं.

8 / 10
मनीषा का ये डबल शेड का लहंगा भी काफी अच्छा लग रहा है. इसमें भी सीक्वेंस का वर्क हुआ है. लहंगे में येलो और व्हाइट कलर है, तो वहीं ब्लाउज और दुपट्टा सिर्फ व्हाइट कलर में है. लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने नाथ में नथ पहन लुक को कंप्लीट किया है.

मनीषा का ये डबल शेड का लहंगा भी काफी अच्छा लग रहा है. इसमें भी सीक्वेंस का वर्क हुआ है. लहंगे में येलो और व्हाइट कलर है, तो वहीं ब्लाउज और दुपट्टा सिर्फ व्हाइट कलर में है. लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने नाथ में नथ पहन लुक को कंप्लीट किया है.

9 / 10
मनीषा रानी ब्लैक साड़ी में कहर ढाती नजर आ रही हैं. नेट की ये साड़ी मनीषा पर खूब जच रही है. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्मोकी आई मेकअप किया है और स्लीक हेयर लुक लिया है.

मनीषा रानी ब्लैक साड़ी में कहर ढाती नजर आ रही हैं. नेट की ये साड़ी मनीषा पर खूब जच रही है. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्मोकी आई मेकअप किया है और स्लीक हेयर लुक लिया है.

10 / 10

Related Articles

Back to top button