दिल्ली एसिड अटैक केस में बड़ा मोड़: छात्रा पर तेजाब फेंकने के मुख्य आरोपी को मिली क्लीन चिट

राजधानी दिल्ली के एसिड अटैक मामले में अब मुख्य आरोपी जितेंद्र को 24 घंटे के अंदर ही क्लीन चिट मिल गई है. दरअसल, पीड़ित छात्रा ने कहा था कि जितेंद्र ने इशान और अरमान के साथ मिलकर उस पर तेजाब फेंका था. जबकि, जितेंद्र ने कहा था कि जिस समय की वो युवती बात कर रही है, उस वक्त को करोल बाग में था. पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए तो जितेंद्र सच में ही करोल बाग में अपनी मोटरसाइकिल पर नजर आया.
दिल्ली युनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 20 साल की छात्रा ने आरोप लगाया था- 24 अक्टूबर को मैं दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके से जा रही थी. तब जितेंद्र, इशान और अरमान ने मुझ पर एसिड अटैक किया. मैंने खुद का चेहरा बचाने की कोशिश की. इसलिए मेरे दोनों हाथ झुलस गए. जितेंद्र बाइक चला रहा था. उसके पीछे ईशान और अरमान बैठे हुए थे. इस दौरान अरमान ने उसके ऊपर एसिड फेंक दिया.
मगर केस के सामने आते ही लड़की के कई दावे गलत साबित होते दिखे. इस केस में पुलिस को कई ऐसे तथ्य मिले हैं, जो पीड़िता के बयानों से मेल नहीं खाते. इतना ही नहीं लड़की के पिता अकील कुबूल कर लिया है कि उसने जितेंद्र को फंसाने के लिए एसिड अटैक की साजिश रची थी. ईशान और अरमान से उसका विवाद चल रहा था, इसलिए उसने उनको भी फंसा दिया था. पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर लिया है. उसको पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
जितेंद्र की पत्नी ने करवाई थी FIR
एक दिन पहले यानि रविवार को जितेंद्र की पत्नी ने भी छात्रा के पिता पर रेप का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी. आरोप लगाया था कि 2021 से 2024 के बीच वह अकील खान की फैक्ट्री में काम करती थी, जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती की थी. इसके बाद में उसने आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
इशान-अरमान की मां ने लगाए आरोप
पुलिस के अनुसार, बाकी के दो आरोपी भी घटना के वक्तअपनी मां शबनम के साथ आगरा में थे. शबनम ने भी बताया कि साल 2018 में उस पर भी एसिड अटैक हुआ था, जो कथित तौर पर अकील खान के रिश्तेदारों ने किया था. यही नहीं, शबनम और अकील खान के बीच मंगोलपुरी की एक प्रॉपर्टी को लेकर पुराना विवाद भी चल रहा है, जो फिलहाल अदालत में विचाराधीन है.
भाई ने कॉलेज तक क्यों नहीं छोड़ा?
उधर, बाद में सीसीटीवी फुटेज में एक और बात सामने आई. वीडियो से पता चला कि पीड़िता को उसके भाई ने घर से स्कूटी पर छोड़ा था. वह बहन को अशोक विहार इलाके तक लेकर गया, लेकिन कॉलेज गेट तक नहीं गया. इसके बाद लड़की एक ई-रिक्शा में आगे जाती दिखी. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि भाई ने बहन को कॉलेज तक क्यों नहीं छोड़ा और क्या वह किसी बात से पहले से वाकिफ था.




