पर्यावरण की ओर बड़ा कदम, डिपो की 220 रोडवेज बसें हुईं BS-6

भिवानी। भिवानी रोडवेज का बेड़ा प्रदूषण फ्री हो गया है। अब रोडवेज डिपो में रोडवेज की सभी 220 बसें बीएस 6 इंजन की हो गई है। हाल ही में प्रदेश के अन्य रोडवेज डिपो से जिले की 25 बीएस 4 इंजन की बसों को बीएस 6 इंजन की बसों से बदला गया है। इसके बाद अब सभी रूटों पर नियमित रूप से बसों का संचालन होगा।
हाल ही में रोडवेज द्वारा बीएस 4 की रोडवेज बसों को विभाग के निर्देशानुसार अन्य जिलों में भेज गया है। जबकि भिवानी डिपो को दिल्ली से 15, जींद से 5 व करनाल डिपो से 5 बीएस 6 की रोडवेज बसें मिली है। इससे पहले भिवानी डिपो द्वारा साठ रोडवेज बसों को भी अन्य डिपो से बदला गया था।
किलोमीटर स्कीम की 5 बसें बदलने के लिए निदेशालय को लिखा पत्र
अब जिले की सभी 220 रोडवेज बसें बीएस 6 इंजनों की बसों से बदली जा चुकी है। हाल ही में 25 बसों को बदला गया है। इनके अलावा किलोमीटर स्कीम की पांच बसों को भी बीएस 6 इंजन से संचालित करवाने के लिए निदेशालय को पत्र लिया गया है।




