उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

कानपुर: ACP मोहसिन खान की बड़ी मुश्किलें, IIT की छात्रा ने मानहानी के केस में दर्ज कराए बयान

आईआईटी कानपुर से शोध कर रही छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में आरोपी तत्कालीन एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब पीड़ित छात्रा ने मानहानि के मुकदमे में भी अपने बयान दर्ज करा दिए है. इससे पहले कुछ दिन पहले एसीपी मोहसिन ने यौन शोषण मामले में अपने बयान दर्ज कराए थे. पीड़िता ने एसपी और उनके वकील पर धमकाने और मानहानि के आरोप लगाए हैं.

कानपुर आईआईटी में शोध कर रही एक छात्रा ने कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पीड़िता के अनुसार एसीपी आईआईटी से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं पर उनकी रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई. एसीपी ने उससे प्यार का नाटक किया और शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाए. एसीपी के शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की.

पीड़ित छात्रा ने लगाएं कई आरोप

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर इस मामले में एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एसीपी मोहसिन खान ने हाईकोर्ट का रुख किया और हाईकोर्ट ने मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. इसके बाद छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान और उसके वकील गौरव दीक्षित के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें छात्रा ने मानहानि और धमकाने की बात कही है.

छात्रा ने दर्ज कराएं बयान

मानहानि के मुकदमे में अभी तक छात्रा के बयान नहीं हुए थे. इसलिए जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी. हालांकि, अब इस मामले में भी छात्रा ने अपने बयान दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि एसीपी मोहसिन या उनकी पत्नी उसके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवा सकते है. यौन शोषण वाले मामले में कुछ दिन पहले आखिरकार एसीपी ने एसआईटी के सामने अपने बयान दर्ज कराए थे. एसआईटी ने उनका फोन भी कब्जे में ले लिया था, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार एसीपी के मोबाइल से डाटा डिलीट किया जा चुका है.

यौन शोषण मामले में एसीपी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने मार्च तक रोक लगा रखी है. अब मार्च में सुनवाई के बाद ही आगे तय होगा कि एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी होती है या नहीं.

Related Articles

Back to top button