World

कौन हैं पाकिस्तान मूल की शबाना महमूद, जिन्हें ब्रिटेन का गृह सचिव बनाया गया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने अपने मंत्रिमंडल में बदलाव किया है. इस फेरबदल में शबाना महमूद को गृह सचिव बनाया गया है. वह ब्रिटेन की गृह सचिव बनने वाली पहली मुस्लिम महिला हैं. पाकिस्तानी मूल की शबाना अब यवेट कूपर की जगह लेंगी. कूपर को विदेश मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है.

44 वर्षीय शबाना लेबर पार्टी की सांसद हैं और बर्मिंघम लेडीवुड सीट से चुनी गई हैं. उनका जन्म 1980 में बर्मिंघम में हुआ था. यहां वह अपने जुड़वां भाई के साथ पली-बढ़ीं. शबाना का परिवार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मीरपुर से ताल्लुक रखता है.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कानूनी पढ़ाई की

शबाना ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से कानून की पढ़ाई की और वकील (सॉलिसिटर) बनीं. शबाना 2010 में ब्रिटिश संसद पहुंचने वाली पहली मुस्लिम महिलाओं में शामिल थीं. यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने से पहले उन्होंने अपना बचपन UK और सऊदी अरब में बिताया.

गृह सचिव के रूप में क्या करेंगी?

लेबर पार्टी को 2024 में मिली जीत से पहले वे पार्टी की नेशनल कैंपेन कोऑर्डिनेटर भी रह चुकी हैं. 2021 के एक अहम चुनाव में उन्होंने लेबर पार्टी की जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. अब वे ब्रिटेन में पुलिस, सुरक्षा और इमिग्रेशन से जुड़े मामलों की जिम्मेदारी संभालेंगी.

शबाना महमूद आव्रजन (इमिग्रेशन) पर अपने सख्त रुख के लिए जानी जाती हैं. वे शरणार्थियों और निर्वासन जैसे मुद्दों पर काम करेंगी. शबाना खुद को सामान्य सोच वाली नेता मानती हैं. वे धार्मिक मूल्यों से प्रेरित होकर काम करती हैं. उन्होंने जेल सुधार, मानवाधिकार, और न्यायपालिका की आजादी के पक्ष में कई काम किए हैं.

शबाना के सामने क्या चुनौतियां होंगी

उन्हें शरणार्थी मामलों, पुलिस सुधार और बाल शोषण के मामलों से निपटना होगा. उन्होंने कहा है कि वे फिलिस्तीन एक्शन जैसे प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी. हालांकि पहले वे फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों में भी शामिल रही हैं.

Related Articles

Back to top button