संयुक्त किसान मोर्चा और किसान सभा का बड़ा प्रदर्शन: लंबित मांगों को लेकर निकाला ट्रैक्टर मार्च

भिवानी। किसान-मजदूरों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा व अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी की ओर से शहर के सर्कुलर रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। ट्रैक्टर मार्च का शुभारंभ हरियाणा व्यापार मंडल के राज्य उपप्रधान देवराज महता और किसान सभा के पूर्व राज्य प्रधान मास्टर शेर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा भिवानी ब्लॉक प्रधान संतोष देशवाल तथा बवानीखेड़ा ब्लॉक सचिव रामोतार बलियाली ने की।
रामफल देशवाल ने 12 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल में संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान सभा की भागीदारी की घोषणा भी की। ट्रैक्टर परेड हुडा पार्क से शुरू होकर आजाद चौक, चौधरी छोटूराम चौक, भगवान परशुराम चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, हनुमान गेट, देवसर गेट, दिनोद गेट, नागरिक अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के सामने से होते हुए किरोड़ीमल पार्क में समाप्त हुई। इस मौके पर किसान नेता करतार ग्रेवाल, संतोष देशवाल, सुशीला घनघस, उपासना सिंह, उर्मिल मंडीवाल आदि मौजूद रहे।




