पूर्व Apple CEO का बड़ा दावा: Samsung और Google नहीं, इस कंपनी से मिलेगा Apple को कड़ा मुकाबला

Samsung और Google जैसे बड़े प्लेयर्स के अलावा अब एक और कंपनी का नाम सामने आ रहा है जो Apple को कांटे की टक्कर देने का दम रखती है. एपल के पूर्व सीईओ John Sculley ने कहा कि एआई क्षेत्र में एपल का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी OpenAI है. मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि न्यूयॉर्क शहर में जीटा लाइव कॉन्फ्रेंस के दौरान एपल के पूर्व सीईओ ने ओपनएआई को ऐपल का दशकों में पहला वास्तविक प्रतिद्वंद्वी बताया है, उन्होंने बताया कि एआई डेवलपमेंट के मामले में एपल कुछ खास काम नहीं कर रही जबकि ओपनएआई इस क्षेत्र में बहुत ही आगे निकल गई है.
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में बताया गया है कि John Sculley ने कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की ओर इशारा किया है कि एआई की दौड़ में एपल कंपनी गूगल, ओपनएआई, अमेजन और मेटा जैसी कंपनियों से पिछड़ रही है. एपल के एआई प्रोजेक्ट्स जैसे कि इस साल के शुरुआत में सिरी असिस्टेंट को फिर से डिजाइन करने की योजना टल गई है.
John Sculley सन् 1983 से सन् 1993 तक एपल कंपनी के सीईओ थे, उन्होंने ही एपल मैक ब्रैंड को लोकप्रिय बनाने में मदद की थी. एपल के मौजूदा सीईओ टिम कुक को लेकर पिछले लंबे समय से इस बात की चर्चा हो रही है कि वह जल्द रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. उनका कहना है कि एपल का अगला सीईओ जो भी होगा उसे एआई पर फोकस करना होगा और कंपनी को ऐप्स युग से एजेंटिक युग की ओर ले जाना होगा, जिसमें एआई एजेंट ग्राहकों की मदद कर सकें.
कौन हो सकता है Apple New CEO?
टिम कुक के बाद अब John Ternus को अगला सीईओ बनाने की चर्चा चल रही है, वह फिलहाल कंपनी में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट हैं. John Ternus पिछले 24 सालों से एपल के साथ जुड़े हुए हैं.




