दिल्ली

आज महाराष्ट्र में गरजेंगे राहुल गांधी, सोलापुर और अमरावती में करेंगे चुनावी रैलियां

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अस्वस्थ होने के चलते कुछ दिनों के विराम के बाद लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से फिर से प्रचार करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अस्वस्थ होने के चलते कुछ दिनों के विराम के बाद लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से फिर से प्रचार करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राहुल बुधवार को महाराष्ट्र के अमरावती और सोलापुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राहुल गांधी कल महाराष्ट्र से अपना चुनाव प्रचार फिर से शुरू करेंगे। वह दोपहर 12:30 बजे अमरावती लोकसभा क्षेत्र में और अपराह्न 3:30 बजे सोलापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।”

गत रविवार को रमेश ने राहुल के अस्वस्थ होने की जानकारी दी थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अस्वस्थ होने के कारण रविवार को रांची में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में शामिल नहीं हो सके थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस रैली में शामिल हुए थे।

Related Articles

Back to top button