टेक्नोलॉजी

ChatGPT यूजर्स को बड़ा झटका! अब चैट के बीच में दिखेंगे विज्ञापन, सैम ऑल्टमैन के एलान से मची खलबली

यदि आप ChatGPT इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ा बदलाव होने वाला है. OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ऐलान किया है कि वह ChatGPT के Free और नए Go प्लान में विज्ञापनों की टेस्टिंग शुरू कर रहे हैं, हालांकि कंपनी ने साफ कर दिया है कि विज्ञापन का असर ChatGPT के जवाबों पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा. यूजर्स की बातचीत विज्ञापन देने वालों से पूरी तरह प्राइवेट रहेगी. OpenAI का कहना है कि उसका मकसद बिना भरोसा तोड़े AI को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है.

Free और Go प्लान में Ads की एंट्री

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “हम ChatGPT के Free और Go (नया 8 डॉलर प्रति माह वाला विकल्प) प्लान में विज्ञापनों की टेस्टिंग शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए हमने कुछ स्पष्ट सिद्धांत तय किए हैं. सबसे अहम बात यह है कि हम किसी से भी पैसा लेकर ChatGPT के जवाबों को प्रभावित नहीं करेंगे और आपकी बातचीत को विज्ञापन देने वालों से पूरी तरह निजी रखेंगे.

हमें साफ दिखता है कि बहुत से लोग AI का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए भुगतान नहीं करना चाहते. ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस तरह का बिजनेस मॉडल काम कर सकता है. (मुझे Instagram पर दिखने वाले कुछ विज्ञापन पसंद आते हैं, क्योंकि वहां मुझे ऐसी चीजें मिली हैं जिन्हें मैं शायद कभी खोज ही नहीं पाता. हम भी कोशिश करेंगे कि विज्ञापन यूजर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनें.)

जवाबों पर Ads का कोई असर नहीं

OpenAI ने सबसे अहम बात साफ शब्दों में कही है कि ChatGPT के जवाब विज्ञापनों से प्रभावित नहीं होंगे. कोई भी कंपनी पैसा देकर जवाब बदलवा नहीं सकेगी. Ads और AI के जवाब पूरी तरह अलग और साफ तौर पर लेबल किए जाएंगे. ChatGPT के जवाब हमेशा यूजर के सवाल के हिसाब से और मददगार जानकारी देने के लिए ही बनाए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि भरोसा बनाए रखना उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

यूजर प्राइवेसी पर कोई समझौता नहीं

OpenAI ने भरोसा दिलाया है कि ChatGPT की बातचीत विज्ञापन देने वालों के साथ साझा नहीं की जाएगी. यूजर्स की चैट पूरी तरह प्राइवेट रहेगी और डेटा को विज्ञापन के लिए बेचा नहीं जाएगा. इसके अलावा यूजर्स के पास यह कंट्रोल भी रहेगा कि उनका डेटा कैसे इस्तेमाल हो. कंपनी का दावा है कि विज्ञापन सिस्टम इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि प्राइवेसी सुरक्षित रहे.

किन यूजर्स को Ads नहीं दिखेंगे

OpenAI ने बताया है कि Pro, Business और Enterprise प्लान में किसी तरह के Ads नहीं होंगे. ये प्लान पूरी तरह Ad-free रहेंगे. कंपनी का कहना है कि वह लंबे समय में यूजर ट्रस्ट और बेहतर अनुभव को कमाई से ऊपर रखती है. OpenAI का लक्ष्य है कि AI सभी के लिए सुलभ हो, चाहे वह फ्री यूजर हो या पेड. Ads को भी इस तरह दिखाया जाएगा कि वे यूजर्स के लिए उपयोगी और कम दखल देने वाले हों.

Related Articles

Back to top button