हरियाणा

लॉरेन्स गैंग पर STF का बड़ा हमला, शूटर गिरफ्तार और विस्फोटक जब्त

हरियाणा में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर नोनी राणा के शूटर अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अमर की निशनदेही पर दो हैंडग्रेनेड IED और ऑटोमेटिक GLOCK पिस्टल समेत ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया. STF की इस कार्रवाई ने दिल्लीएनसीआर और हरियाणा में संभावित बड़े वारदात को होने से रोक दिया.

जानकारी के मुताबिक लॉरेन्स गैंग करनाल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसके लिए बॉर्डर पार कर पंजाब के रास्ते विस्फोटक भेजा गया था. जिसमें करीब दो किलो आरडीएक्स के साथ कई आईईडी भी बरामद किया गया है. आतंकी वारदात में इस्तेमाल होने वाला सामान अमर के हाथों तक किसने पहुंचाया, एसटीएफ जांच में जुटी हुई है.

छह दिन की रिमांड पर आरोपी

दरअसल एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर अमर सिंह किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से करनाल में मौजूद है. सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर दीपेन्द्र सिंह की अगुवाई में एसटीएफ की टीम ने करनालइंद्री रोड पर फोर्ड एंडेवर में सवार आरोपी को दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक विदेशी ऑटोमैटिक GLOCK पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए. आरोपी को अदालत में पेश कर छह दिन का रिमांड प्राप्त किया गया, जिसके बाद उससे कड़ी पूछताछ की गई.

पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे

रिमांड के दौरान अमर सिंह ने कई बड़े खुलासे किए. उसने माना कि वह कुछ दिन पहले गैंग लीडर नौनी राणा के निर्देश पर करनाल में विस्फोटक सामग्री लेकर आया था ताकि किसी बड़ी हिंसक वारदात को अंजाम दिया जा सके. उसने बताया कि वह ये विस्फोटक सामग्री करनाल में ही एक सुनसान स्थान पर छिपाकर रखे हुए था.

आरोपी पर कई मामले दर्ज

अमर सिंह उर्फ मुछ कई राज्यों में सक्रिय रहा है और हत्या, अपहरण, हथियारों की लूट, गैंगस्टर एक्ट और आपराधिक साजिश के कई मामलों में वांछित है. नोएडा-गाजियाबाद सीमा पर एक राजनीतिक उम्मीदवार व उनके सुरक्षा कर्मियों की हत्या और अंबाला में अपहरण कर हत्या जैसे मामलों में भी उसकी सीधी भूमिका रही है.

Related Articles

Back to top button