बिहार

तेज प्रताप यादव का बड़ा हमला: राहुल गांधी को बताया ‘फटफटिया मास्टर’, कहा- कांग्रेस से गठबंधन तोड़ देना चाहिए था

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद महागठबंधन के दो मजबूत स्तंभ कांग्रेस और आरजेडी अलग हो रही हैं. दोनों दलों के बीच गठबंधन टूटने की अटकलें हैं. इस बीच जन शक्ति जनता दल प्रमुख और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है.

तेज प्रताप आरजेडी के साथ कांग्रेस के अलग होने के सवाल पर कहा कि ये काम कांग्रेस को पहले ही कर लेना चाहिए था, देर क्यों कर दी. उन्होंने कहा कि पहले मिलकर चुनाव लड़ लिया और हार गए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि जब राहलु फटफटिया चला रहे थे उसी समय अलग होने का फैसला कर लेना चाहिए था.

‘ मुर्गा-भात बना सकते हैं राहुल गांधी’

राजधानी पटना में रविवार (25 जनवरी) को पत्रकरों से बात करते हुए उन्होंने कहा ‘राहुल गांधी फट-फटिया चलाने में माहिर हैं, वो फट-फटिया मास्टरिंग कर सकते हैं, वो मुर्गा-भात बना सकते हैं, यही काम है उनका’. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के अलग होने से किसे नुकसान होगा ये कांग्रेस और आरजेडी ही बता सकती है.

‘डरपोक हैं राहुल गांधी’

वहीं कांग्रेस के पूर्व नेता डॉ शकील अहमद के उस बयान पर जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को इनसिक्योर और डरपोक नेता कहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी सही में डरपोक हैं, इसके कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल ने कहा था कि अयोध्या जाएंगे राम मंदिर के दर्शन करने के लिए लेकिन अभी तो वो नहीं गए. तेज प्रताप ने सवाल किया कि आखिर वो क्यों नहीं गए, उन्हें जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि क्या सिर्फ फट-फटिया पर सवार होकर प्रदूषण फैलाने से कोई फायदा होगा?.

नीट छात्रा के दोषी को मिले कड़ी सजा

वहीं पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी को उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ना चाहिए और मृतक के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए.

Related Articles

Back to top button