हरियाणा

सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई: निर्धारित रेट से ज्यादा पर बिक रहा था खाद, मिले एक्सपायरी कीटनाशक

गुड़गांव : सोहना-पलवल रोड पर एक खाद बीज की दुकान पर सीएम फ्लाइंग ने रेड की है। कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर की गई रेड के दौरान टीम को यहां न केवल दुकानदार द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर खाद की बिक्री होती मिली बल्कि एक्सपायरी डेट के कीटनाशक की भी दुकानदार द्वारा बिक्री की जा रही थी। टीम ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की है।

खंड कृषि अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि गोयल खाद-बीज भंडार पर यह रेड की गई। टीम को गोदाम पर 750 कट्टे डीएपी के मिले। खाद बीज विक्रेता किसान को खाद निर्धारित 1300 रुपए की दर पर बेचने की बजाय 1800 रुपए प्रति कट्टे के अनुसार बेच रहा था। अधिकारियों ने बताया कि कई दिनों से गोयल खाद बीज दुकान की डीएपी खाद की काला बाजारी की शिकायत आ रही थी। इस दुकान का मालिक किरंज गांव का रहने वाला प्रवीण कुमार कालाबाजारी कर निर्धारित दर से अधिक दर पर खाद बेच रहा है।

 शिकायत पर जब यहां एक व्यक्ति को खाद बीज खरीदने के लिए मौके पर भेजा गया तो उसने 1800 रुपए वसूल किए। ग्राहक का इशारा मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और अधिकारियों द्वारा पहले से ही हस्ताक्षर करके दिए गए नोटों को दुकानदार के गल्ले से निकाल लिया। टीम ने यहां जांच के दौरान एक्सपाइरी डेट की कीटनाशक दवाएं भी बरामद की हैं। जांच में दुकान का लाइसेंस भी काफी समय पहले ही एक्सपायर पाया गया हालांकि दुकानदार ने तर्क दिया कि उसने विभाग में इसकी फाइल और फीस जमा कराई हुई है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने इस मामले की रिपोर्ट तैयार कर आला अधिकारियों को भेज दी है। इसके साथ ही दुकानदार को अगले आदेश तक खाद बीज की बिक्री न करने के लिए कहा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button