ACB की बड़ी कार्रवाई; थर्मल पावर प्लांट का XEN और अकाउंट क्लर्क काबू, हजारों की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को जिला यमुनानगर में एक निजी व्यक्ति सुखपाल सहित थर्मल पावर प्लांट के XEN, इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस और अकाउंट क्लर्क पर रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। ACB की टीम ने इस मामले में आरोपी सुखपाल को भी 20 हजार 500 रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है।
इस बारे में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ACB की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि निजी व्यक्ति सुखपाल ,थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत एक्सईएन और अकाउंट क्लर्क द्वारा शिकायतकर्ता को प्लांट में जमा सुरक्षा राशि लौटाने के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस मामले में ACB की टीम द्वारा सभी साक्ष्य जुटाते हुए कार्रवाई गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो के अंबाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है जांच जारी है।