रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, AC श्रेणी में ले जा सकेंगे सहायक
सेवानिवृत रेलवे कर्मचारियों के साथ सफर करने वाले सहायक अब एसी श्रेणी में सफर कर सकेंगे। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रेलवे ने यह सुविधा प्रदान की है ताकि सेवानिवृत कर्मचारियों को राहत मिल सके। इस सुविधा का फायदा 70 की उम्र पार कर चुके कर्मचारियों को मिलेगा और वह अपने साथ एसी कोच में सहायक को ले जा सकेंगे। इस सुविधा के लिए सेवानिवृत कर्मचारियों को कुछ शुल्क भी अदा करना होगा जो मूल किराए का एक तिहाई होगा और उसे टिकट बुकिंग के समय जमा करवाना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही सेवानिवृत कर्मचारी और उसके सहायक को टिकट जारी होगी।
दरअसल रेलवे बोर्ड के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही थीं कि 70 की उम्र पार कर चुके बुजुर्ग सेवानिवृत कर्मचारी अपने साथ सहायक नहीं ले जा पा रहे हैं और उन्हें ट्रेन में सफर के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, अगर इस दौरान उनके साथ सहायक मौजूद रहेगा तो उन्हें काफी राहत मिलेगी।
पहले यह थी सुविधा
रेलवे के अनुसार सेवानिवृत रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को रेल पास पर प्रथम व द्वितीय एसी श्रेणी में सफर की अनुमति प्रदान की गई है। इस दौरान वो अपने साथ एक सहायक को निशुल्क ले जा सकता हैं। रेलवे की भाषा में इसे अटेंडेंट की संज्ञा दी गई है लेकिन सहायक को स्लीपर श्रेणी में ही यात्रा करनी पड़ती थी। अब एसी श्रेणी के मूल किराए का तृतीय हिस्सा जमा करवाने पर सहायक भी रेलवे कर्मचारी के साथ एसी कोच में सफर कर पाएगा।