न्यूज़ डेस्क हरियाणा । सोहना । सुभाष पुलानी ।हरियाणा के गुरुग्राम जिले Gurugram Haryana के सोहना में अंबेडकर चौक पर शुक्रवार देर रात दो ट्रक सोहना के अंबेडकर चौक पर बिजली के हाई टेंशन पोल high tension pole से टकरा गए । जहां रात 1:00 बजे शहर की बिजली बाधित हो गई वही एक चालक के घायल होने की भी सूचना मिली है। road side accident
रात भर शहर की बिजली सप्लाई बाधित हो गई वहीं सुबह पानी की सप्लाई भी शुरू नही पाई। वहीं ट्रेफिक कर्मचारी जाम खुलवाने जुट गए तो बिजली विभाग के जे ई कर्मचारियों संग पहुंच पोल लगवाने में जुट गए।
मौके पर सुबह पहुंचे विभाग के जे ई सुमित कुमार ने बताया की अचानक रात 1:20 पर ब्लास्ट होने की सूचना मिली। जहां पता चला कि सोहना के बाईपास पर दो ट्रक गति से आ रहे थे जो आपस में निकलने की होड़ बताई जा रही है। अचानक हाई टेंशन के पोल से टकरा गए जहां दो पोल धराशाही हो गए । वहीं शहर के 5 फीडर ब्रेकडाउन हो गए। पोल टूटने से जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें एक चालक भी घायल होना बता जा रहा है, लेकिन अभी उसकी पुलिस जांच में जुटी है। मौके पर चालक परिचालक नहीं मिले हैं। बताया की हाइड्रा और कर्मचारी पहुंचे हुए हैं। तीन से चार घंटे में पोल खड़े कर सप्लाई चालू कर दी जाएगी। दुर्घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है मौके पर पुलिस पहुंची है जिन्होंने दोनों ट्रक कब्जे में ले लिए हैं।बाधित हुए फीडर में इंद्री,सिटी 3 सहित अन्य फीडर शामिल हैं।
वहीं शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।