हरियाणा

हिसार पुलिस बर्बरता मामले में एसआईटी से होनी चाहिए जांच : बिडलान

भिवानी (ब्यूरो): बीते 7 जुलाई को हिसार में हुए आंदोलन के दौरान पुलिस की बर्बरता के कारण एक व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद उपजा तनाव अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। इस घटना के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई थी। उस समय मंत्री बेदी ने आश्वासन दिया था कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अब कुछ असामाजिक तत्व मंत्री कृष्ण बेदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे समाज में भारी रोष व्याप्त है। यह बात हरियाणा वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक बिडलान ने यहां जारी ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व मंत्री कृष्ण बेदी के आश्वासन और घटना में उनकी भूमिका को लेकर गलत सूचनाएं फैला रहे हैं। उन्होंने चेतावनी भरी लहजे में कहा कि इस प्रकार की गलत व झूठी अफवाहें फैलाने वाले असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज आए। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की विशेष जांच दल (एसआईटी) से गहन जांच कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button