राई स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी सोनीपत में 26 से 31 दिसंबर तक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 500 से अधिक विद्यार्थी नवाचार पर आधारित अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे। जिले से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी के विद्यार्थी निशांत शर्मा और गगनदीप अपने गाइड अध्यापक वरिष्ठ भौतिक प्रवक्ता अनिल कुमार अरोड़ा व रसायन प्रवक्ता मनोज कुमार के साथ राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने नवाचार को प्रस्तुत करने के लिए जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।