हरियाणा

पहले ही दिन 45 मिनट लेट पहुंची भिवानी–मुंबई स्पेशल ट्रेन

भिवानी। रेलवे जंक्शन पर बुधवार दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर भिवानी-मुंबई स्पेशल ट्रेन पहले ही दिन 45 मिनट लेट पहुंची। इस ट्रेन के एसी थर्ड में करीब 150 और स्लीपर में 20 मुसाफिरों ने पहले दिन सफर किया। रेलवे ने 10 से 31 दिसंबर तक भिवानी-मुंबई स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन भिवानी से मुंबई तक राजस्थान और गुजरात के कई बड़े शहरों को जोड़ेगी जिससे व्यापारिक और धार्मिक दोनों तरह की यात्रा करने वालों को इसका फायदा मिलेगा। ट्रेन का संचालन बुधवार और शुक्रवार साप्ताहिक रखा गया है, हालांकि दैनिक रेल यात्रियों की तरफ से इसे नियमित करने की भी मांग उठ रही है।

बुधवार को भिवानी रेलवे जंक्शन पर दोपहर एक बजे स्टेशन पर पहुंचनी थी लेकिन ट्रेन 45 मिनट देरी से पहुंची। इसमें कुल 18 कोच हैं जिनमें 14 थर्ड एसी कोच, दो स्लीपर कोच और दो गार्ड कोच शामिल हैं। मुसाफिर सफर के लिए इसमें सवार हो गए। यह ट्रेन भिवानी से चलकर चरखी दादरी, रेवाड़ी, राजस्थान के अलवर, बांदीकुई, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, रतलाम, चितोड़गढ़, सूरत, बलसाड़, बोरेवली होते हुए मुंबई पहुंचेगी। अब से यह स्पेशल ट्रेन शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे भिवानी रेलवे जंक्शन पर पहुंचेगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन का संचालन 31 दिसंबर तक ट्रायल के तौर पर किया गया है।

भिवानी-मुंबई ट्रेन का नियमित किया जाए संचालन 

उपभोक्ता एडवाइजरी कमेटी बीकानेर मंडल के सदस्य हरीश गोस्वामी ने बताया कि भिवानी-मुंबई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन भले ही बुधवार और शुक्रवार को हो रहा है, लेकिन इसे नियमित रूप से जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन भिवानी को बड़े शहरों से जोड़ती है और भिवानी के व्यापारी सूरत से व्यापारिक संबंध रखते हैं ऐसे में यह ट्रेन उनके लिए अहम है। इस मांग को लेकर बीकानेर रेल मंडल के अधिकारियों को भी मांग पत्र सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button