भिवानी: वकील ने दी 35 तोले सोने की लूट की झूठी खबर, रात भर परेशान रही पुलिस; CCTV ने खोला राज

शहर के क्राउन प्लाजा क्षेत्र के पास से एक अधिवक्ता के साथ दो बाइक सवार युवकों द्वारा करीब 15 तोले सोना लूट की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। सिविल लाइन पुलिस थाना की टीम रात भर खूब दौड़ी, बाद में पता चला कि अधिवक्ता ने डॉयल 112 पर फोन कर लूट की झूठी सूचना दी थी। बाद में अधिवक्ता ने भी पुलिस को झूठी सूचना देने के संबंध में लिखित में दे दिया। डॉयल 112 की सुविधा का दुरुपयोग करने और पुलिस को गुमराह करने पर अधिवक्ता के खिलाफ ही कार्रवाइ की गई है।
उसने पहले तो पुलिस को बताया कि उसने दिन में दो सोने की चेन खरीद की थी। इसके अलावा उसने अपने गांव धनाना के घर से सोने की कई अंगूठियां व कड़े लेकर जिला न्यायालय परिसर स्थित चैंबर्स में आया था। वहां से देर शाम को निकला और क्राउन प्लाजा के पीछे गली में जा रहा था कि इसी दौरान उसके साथ वारदात हो गई।
पुलिस ने इस सूचना के बाद दर्जनों कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। लेकिन शिकायतकर्ता अधिवक्ता के अलावा कोई युवक दिखाई नहीं दिया। बाद में पुलिस ने जब अधिवक्ता से कुछ टेडे सवाल किए तो उसने झूठी शिकायत देने की बात कबूल कर ली। एसएचओ देवेंद्र ने बताया कि डॉयल 112 आम जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए है। इसका दुरुपयोग करना अपराध है। उसने बताया कि अधिवक्ता द्वारा डॉयल 112 की सुविधा का दुरुपयोग करने और पुलिस को झुठी शिकायत देकर गुमराह करने पर कार्रवाई की गई है।




