सांस्कृतिक मंच मना रहा 26 फरवरी को भिवानी स्थापना महोत्सव
भिवानी, (ब्यूरो): कला, साहित्य और संस्कृति को समर्पित संस्था सांस्कृतिक मंच आगामी 26 फरवरी को भिवानी स्थापना महोत्सव समरसता दिवस के रूप में मना रही है.भिवानी के संस्थापक राजा नीमपाल और पुरोहित किशोरी लाल कौशिक की स्मृति में इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता विषय पर अपना व्याख्यान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा देंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक विजय सोलंकी और बलदेव शर्मा ने बताया कि यह आयोजन जहर गिरी मठ के श्रीमहंत डॉक्टर अशोक गिरी, श्रीमती सरोज सिंधु और मंच के संरक्षक कर्नल गजराज सिंह के सान्निध्य में किए जा रहे इस आयोजन में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राजमोहन सिंह, प्रो. हरिओम कौशिक, उद्योगपति शिवकुमार शर्मा, पूर्व आई. ए. एस. आर पी सिंह, राजपूत प्रतिनिधि सभा के जिलाध्यक्ष सतीश चांगिया और अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला विशिष्ट अतिथि एवं समारोह की अध्यक्षता विधायक घनश्याम सर्राफ करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भिवानी क्षेत्र का नाम रोशन करने वालों को स्व. गिंदोडी देवी, नरेन्द्र शर्मा, दरियाव सिंह ढिल्लों, ज्ञानचंद टुटेजा और वैद्य सत्यनारायण शर्मा की स्मृति में क्रमश: अग्रवाल वैश्य समाज की जिलाध्यक्ष मनीषा बंसल, कीर्ति चक्र प्राप्त कर्नल जोगेंद्र सिंह तंवर तिगड़ाना, पूर्व सहायक नगर योजनाकार हरियाणा होशियार सिंह सभरवाल, पूर्व पीएमओ डॉक्टर अनूप यादव और पीएमबीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि दाधीच को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में समरसता को सुदृढ़ करने हेतु राम खिचड़ी बनाकर सहभोज किया जाएगा। इसके लिए मंच के सदस्यों द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग से दाल और चावल एकत्रित किए गए हैं।