धर्म/अध्यात्महरियाणा

सबसे बड़ी पूंजी है स्वस्थ तन और मन : बीके लक्ष्मी

ब्रह्माकुमारीज़ एवं डिवाइन लाइफ फैमिली ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित हुआ शिविर मानेसर के खडख़ड़ी गाँव में आयोजित शिविर में 100 से भी अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

गुरुग्राम,(ब्यूरो): ब्रह्माकुमारीज़ एवं डिवाइन लाइफ फैमिली ट्रस्ट के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मेरा भारत स्वस्थ भारत के तहत मानेसर, गांव खडख़ड़ी में दिन में 10 से 1 बजे तक आयोजित शिविर में 100 से भी अधिक लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में प्रमुख रूप से डॉ. राजवीर सिंघल, डॉ. अरुणा, डॉ. भावना, डॉ. योगेश, डॉ. शर्मिला एवं डॉ. दुर्गेश ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में सामान्य जांच के साथ-साथ विशेष रूप से आंखों एवं दांतों की जांच हुई। नशामुक्ति अभियान के तहत लोगों को नशामुक्ति की दवाईयां भी नि:शुल्क दी गई। मेरा भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। जांच शिविर में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके लक्ष्मी ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है। जीवन का सच्चा सुख तब ही संभव है, जब तन और मन दोनों स्वस्थ हों। उन्होंने कहा कि मन का सबसे अधिक प्रभाव हमारे तन पर पड़ता है। मन को शक्तिशाली बनाने का एकमात्र उपाय राजयोग है। उन्होंने कहा कि संस्थान भारत के प्राचीन राजयोग को विश्व पटल पर अनेक लोगों तक पहुँचाने का अथक प्रयास कर रहा है। राजयोग मन को शुद्ध एवं सकारात्मक दिशा प्रदान करने की धुरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ-साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम भी स्वस्थ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जितना हम पेड़ लगाएंगे, उतना प्रदूषण मुक्त होंगे। आज प्रदूषण भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ी बाधा है। कार्यक्रम के आयोजन में टीके सिंह एवं भारत भूषण की प्रमुख भूमिका रही। इस विशेष अवसर पर बासलाम्बी के सरपंच सूरत सिंह भी उपस्थित रहे। शिविर में बीके मीरा, बीके कुलविंदर, बीके शक्ति, बीके अशोक, बीके विपिन, बीके अजय, बीके संजय, बीके ललित सहित अन्य कई ग्रामीण लोगों का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button