धर्म/अध्यात्म
बाबा मीणा राम कौशिक की पुण्यतिथि पर भंडारा लगाया
बाबा मीणा राम कौशिक की 26वीं पुण्यतिथि स्थानीय किरोड़ीमल मंदिर के पास कल्लु की डेरी में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई
भिवानी , (ब्यूरो): बाबा मीणा राम कौशिक की 26वीं पुण्यतिथि स्थानीय किरोड़ीमल मंदिर के पास कल्लु की डेरी में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के सफल आयोजन में कैलाश चन्द्र उर्फ कल्लु शर्मा, चितर, लीला, शंकर लाल गोयल, प्रवीन कालिया, चाचा बल्ला, राजु सैक्रेटरी, राजेश हलवाई, सुरेश कुमार, धर्मबीर, पवन मस्ता, राजु, अनूप व डा. रोहताश व राहुल भट्ट, अनुष्मन भट्ट आदि ने अपना विशेष योगदान दिया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने कहा कि जो भी भक्त बाबा मीणा राम कौशिक को सच्चे मन से याद करता है उसे बाबा का आशीर्वाद मिलता है तथा हर मनोकामना पूर्ण होती। उन्होंने बताया कि भंडारे में अनेकों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा आशीर्वाद लिया।