धर्म/अध्यात्महरियाणा

सतलोक आश्रम भिवानी कालुवास में भंडारा 6 से 8 फरवरी तक

तीन दिवसीय कार्यक्रम में लगाई जाएगी आध्यात्मिक प्रदर्शनी

भिवानी (ब्यूरो): स्थानीय कालुवास मोड़ स्थित सतलोक आश्रम में परमेश्वर कबीर के 507वें निर्वाण दिवस व बंदी छोड़ सतगुरु संत रामपाल महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष्य में 6 से 8 फरवरी तथा 15 से 17 फरवरी को प्रात 8 से सांय 5 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में आध्यात्मिक प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें सभी धर्मों के ग्रंथों को रखा जाएगा तथा उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। इस दौरान संत गरीबदास महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ, दहेज रहित विवाह, रक्तदान शिविर, नि:शुल्म नाम दीक्षा कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button