संगीत मानसिक स्वास्थ्य के लिए आहार का कार्य करता है: भगत सिंह कोठारी
भिवानी, (ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहानी में शिक्षाप्रद भजनों और कविताओं के माध्यम से संगीतकार, गायकार रामप्रताप सात्यौर ने रंग जमाया। उन्होंने अपनी कविताओं और भजनों के माध्यम से कन्या शिक्षा, भु्रण हत्या, गुरू की महिमा और कर्मों की महता विषयों से कविताएं और भजन सुनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विद्यालय अध्यापक आजाद सिंह ने अपनी रागनी से समारोह में शमां बांध दिया। प्रधानाचार्य भगत सिंह कोठारी ने भजन, रागनियों व संगीत को अपने जीवन में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि संगीत मानिसक स्वास्थ्य के लिए पोषण का कार्य करता है। इनसे जीवन में रंग भरते हैं। कार्यक्रम में छात्रा स्वाति, कोमल और निकिता ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। मंजू, मीनू, सुरेन्द्र राणा और नरेन्द्र ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन काजल गौड़ ने किया।