हरियाणा

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को नया प्रोत्साहन

अंचल अस्पताल में अनन्या शगुन योजना के तहत मां- बेटी को किया सम्मानित

 

 

भिवानी। अंचल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल एवं मेटरनिटी सेंटर की अनन्या बेटी शगुन योजना ने एक बार फिर से बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ की भावना को बढ़ावा दिया है। हाल ही में, गांव सुई के सरपंच रवि और उनकी पत्नी संगीता ने अपनी बेटी के जन्म पर अस्पताल की इस योजना का लाभ उठाया। बेटी की दादी सुरेश देवी और नानी बीना देवी भी इस पहल से प्रसन्न हुईं और उन्होंने खुद इस चीज को बढ़ावा देने में सहयोग किया। हॉस्पिटल ने बेटी को शगुन के रूप में 1100 रुपये, मिठाई और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया और परिवार स्वयं अपनी बेटी के लिए गाड़ी सजाकर लेकर आया और समाज के लिए एक मिसाल बना  ताकि  सभी लोग अपनी बेटी के जन्म का स्वागत करें

अंचल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल एवं मेटरनिटी सेंटर की अनन्या बेटी शगुन योजना के तहत अब तक 9000 से ज्यादा लड़कियों को सम्मानित किया जा चुका है। इस अस्पताल के संचालक डॉ विनोद अंचल व डॉक्टर अनीता अंचल भी इस पहल से बहुत प्रसन्न दिखाई दिए! उन्होंने कहा कि देखते-देखते समय बहुत परिवर्तित हो रहा है, अब लोगों की सोच में भी बहुत अंतर आ गया है! अब बेटियों को भी बेटों की तरह बड़े लाड प्यार से घर लेकर जाया जाता है!

इससे पहले भी कई माता-पिता अपनी राजकुमारी को रथ, बग्गी और गाड़ियों को सजाकर घर ले जाने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। हॉस्पिटल की यह पहल निश्चित रूप से समाज में एक अच्छा संदेश देगी और बेटियों के प्रति सम्मान और प्रेम को बढ़ावा देगी। अस्पताल की टीम इस परिवार को बधाई देती है और उनकी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

इस मौके पर डॉ कृष्ण कुमार, डॉ संचित, डॉ प्रियंका, डॉ मीनू यादव, डॉ अरुण जांगड़ा, आशीष, सनी, सागर, टिंकू, जयपाल फौजी भी साथ में मौजूद रहे।”

 

Related Articles

Back to top button