राष्ट्रीय

’15 साल के जंगलराज को बदलना चाहता है बंगाल’, सिंगूर की धरती से पीएम मोदी का ममता सरकार पर बड़ा प्रहार

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में जनसभा से बंगाल में परिवर्तन का आह्वान किया और लोगों से अपील की कि 15 साल के महाजंगलराज को समाप्त करें. उन्होंने कहा कि लोग इसी आस में आये हैं कि असली परिवर्तन चाहिए. सभी लोग 15 साल के जंगलराज को बदलना चाहते हैं. अभी बीजेपी-एनडीए ने बिहार में जंगलराज को एकबार फिर से रोका है. अब पश्चिम बंगाल भी टीएमसी के महा जंगलराज को विदा करने के लिए तैयार है.

पीएम मोदी ने कहा कि यहां की टीएमसी सरकार आप तक योजनाओं को पहुंचने नहीं देती है. मैं समझ सकता हूं कि इनको बीजेपी से दुश्मनी है, लेकिन टीएमसी बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल रही है. टीएमसी यहां के नौजवानों और यहां के किसानों से दुश्मनी ठाने हुए हैं.

नौजवानों के भविष्य से खेल रही है टीएमसी

उन्होंने कहा कि टीएमसी बंगाल के नौजवानों के भविष्य के साथ खेल खेल रही है, लेकिन टीएमसी पीएमश्री स्कूल की बेहतर शिक्षा से वंचित रख रही है. बंगाल के बच्चों का भविष्य को तबाह कर रही टीएमसी सरकार का जाना चाहिए या नहीं? टीएमसी को भगाना चाहिए या नहीं?

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी टीएमसी सरकार को बंगाल को सजा देनी चाहिए या नहीं? देश में जो भी सरकारें विकास को रोकती है, गरीब कल्याण के विकास में रुकावट डालती है. देश का मतदाता जाग चुका है. ये रुकावट डालने वाले हर किसी को लगातार सजा मिलती रही है. दिल्ली प्रदेश एक ऐसी ही सरकार थी, जो केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने देती थी. हम कहते रहे थे कि दिल्ली के गरीब परिवारों के लिए आयुष्मान योजना लागू करो. लेकिन लागू नहीं किया. दिल्ली की जनता ने उनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब दिल्ली में आयुष्मान योजना से गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता ठान चुकी है कि टीएमसी की निर्मम सरकार को सबक सिखाने वाले हैं, ताकि यहां भी बीजेपी की सरकार बने और आयुष्मान भारत योजना बंगाल में भी लागू हो और गरीबों को मुफ्त इलाज मिले. बंगाल में भाजपा की डबल इंजन सरकार बननी बहुत जरूरी है. जहां भी भाजपा की डबल इंजन सरकार है, वहां केंद्र सरकार की योजना के तहत शानदार काम हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी की राज में बेटियां भी सुरक्षित नहीं है. शिक्षा-व्यवस्था भी माफिया और भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है. उन्होंने लोगों से अपील की कि आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दें, तभी हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगेगी.

घुसपैठियों को बचा रही है टीएमसी

उन्होंने कहा कि बंगाल में उद्योग तभी लगेंगे और निवेश तभी आएंगे, जब कानून-व्यवस्था बेहतर होगी. यहां हर चीज पर सिंडिकेट टैक्स लगाया जाता है. सिंडिकेट टैक्स और माफियावाद को भाजपा सरकार ही खत्म करेगी. टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल की, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसलिए यहां के नौजवानों को खास तौर पर बहुत सावधान रहना है. टीएमसी घुसपैठियों को भांति-भांति सुविधाएं देती है. घुसपैठियों को बचाने के लिए धरने-प्रदर्शन करती है. टीएमसी को घुसपैठिए इसलिए पसंद है, क्योंकि वे इनके पक्के वोटबैंक हैं. घुसपैठियों को बचाने के लिए टीएमसी किसी भी हद तक जा सकती है.

उन्होंने कहा कि टीएमसी ऐसे गिरोहों को संरक्षण देती है, तो घुसपैठिए की मदद करते हैं. अब समय आ गया है कि घुसपैठिए को अब रोकना होगा. घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें अपने देश वापस भेजना होगा.

830 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा कि कल मैं मालदा में था और आज यहां हुगली में आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला है. विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास, इस लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है. कल और आज के कार्यक्रम इसी संकल्प को और मजबूत करने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि कल पश्चिम बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रारंभ हुई है, बंगाल को करीब आधा दर्जन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिली हैं, आज 3 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हुई हैं.

उन्होंने कहा कि इनमें से एक ट्रेन तो मेरे संसदीय क्षेत्र काशी की बंगाल से कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी. इसके अलावा दिल्ली और तमिलनाडु के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हुई हैं.

Related Articles

Back to top button