राष्ट्रीय

बंगाल वोटर लिस्ट अपडेट: 58 लाख नाम हटाए जाएंगे, ममता के क्षेत्र में घटे मतदाता

चुनाव आयोग की तरफ से आज यानी कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट के मुताबिक बंगला से 58 लाख 20 हजार 898 वोटरों के नाम हटाने के लिए चिन्हित किए गए हैं. इनमें 24 लाख 16 हजार 852 वे वोटर हैं जिनकी मौत पहले हो चुकी है. तो वहीं 19 लाख से ज्यादा ऐसे वोटर भी हैं जो बंगाल छोड़ चुके हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बूथ मित्रा इंस्टीट्यूशन जहा वे वोट डालती हैं. यहां से 127 वोटर्स के नाम हटाने के लिए चिन्हित किए गए हैं. शुभेंदु अधिकारी के बूथ पार्ट नंबर 79, नंदा नायक बोर स्कूल में सिर्फ़ 11 वोटर्स के नाम हटाए गए हैं.

पूरे बंगाल से कितने लोगों के कट सकते हैं नाम?

चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 58 लाख 20 हजार 898 नाम मसौदा सूची से हटाए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 24 लाख16 हजार 852 लोगों की मौत हो चुकी है. 19 लाख 88 हजार 076 लोगों ने बंगाल छोड़ दिया है. वे किसी दूसरे राज्य में रहने लगे हैं. इसके अलावा 12 लाख 20 हजार 038 लोग लापता हैं, जिनके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं 1 लाख 38 हजार 328 नाम डुप्लीकेट और 57 हजार 604 अन्य श्रेणी में पाए गए. इन लोगों के नाम लिस्ट से हटाने के लिए चिन्हित किए गए हैं.

अपने-अपने नाम कर लें चेक- चुनाव आयोग

इन आंकड़ों को जारी करते हुए चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील भी की है. इसमें कहा है कि मतदाता अपनी-अपनी स्थिति देख लें और अगर यदि किसी का नाम गलती से हटाया गया है तो निर्धारित समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज कराएं. अगर आपका नाम काटा गया है कि तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपील कर सकते हैं.

इन क्षेत्रों से कटे सबसे ज्यादा वोट

चुनाव आयोग ने पहले चरण में बिहार में एसआईआर कराया था, इसके बाद दूसरे चरण में 12 राज्यों में इसको कराने का फैसला लिया था. इस प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा. इसके तहत नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और वोटर लिस्ट में सामने आने वाली गलतियों को सुधारा जाएगा. आयोग की तरफ से दिए गए आंकड़ों में सबसे ज्यादा वोट कोलकाता के चौरंगी और कोलकाता पोर्ट जैसे क्षेत्रों से काटे गए हैं.

Related Articles

Back to top button