एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने से पहले विनेश ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, थोड़ी देर में पार्टी में होंगी शामिल

हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस ज्वॉइन करने से पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। विनेश थोड़ी देर में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाली है। वहीं बजरंग पूनिया कांग्रेस जॉइन करेंगे। विनेश फोगाट मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंची हैं।

विनेश फोगाट ने इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा- भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

बता दें कि विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। बजरंग पूनिया को स्टार प्रचारक का जिम्मा मिल सकता है। बजरंग झज्जर की बादली सीट मांग रहे थे। कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटने से इनकार कर दिया। बजरंग को संगठन में भी पद दिया जा सकता है। वह पूरे हरियाणा में प्रचार करेंगे।

Related Articles

Back to top button