हरियाणा

बाजार जाने से पहले बरते सावधानी, मार्किट में खुलेआम घूम रही मौत…कहीं हो न जाए कोई नुक्सान

अंबाला: अंबाला के सदर बाजार मे आज सांडो ने खूब तांडव मचाया जिससे कई मोटरसाइकिलो को व एक कार को नुकसान पहुंचा हैं, दुकानदारों ने डंडा लेकर व पानी डालकर हटाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे हटने का नाम नहीं ले रहें था।  दुकानदारों की अगर माने तो आये दिन इस तरह से बेसहारा जानवरो का तांडव होता हैं ,जिससे काफी नुकसान होता हैं लेकिन प्रशासन इनका कोई इंतज़ाम नहीं करता.

दरअसल सदर बाजार मे  दो बेसहारा पशु आपस मे भिड़ जाते हैं और एक दूसरे को हराने के चक्कर मे लोगो का नुकसान करते हुए आगे निकलते हैं । ये नज़ारा लोगो ने अपने मोबाइल मे खूब कैद किया, लेकिन दुकानदारों का कहना हैं कि ये पशु आपस मे लड़ रहें थे जिससे कई मोटरसाइकलो को भी नुकसान हुआ हैं।दुकानदारों की अगर माने यों एक व्यक्ति को भी मारा था लेकिन लोगो ने पानी डालकर। उन्हें भगाया  उन्होंने कहा कि इस तरह से हर दो या चार दिनों बाद होता रहता हैं जिससे काफी नुकसान होता हैं। उन्होंने प्रशासन से भी गुहार लगाई कि इनका इंतज़ाम करें। उन्होंने कहा कि उनके पास लाठी थी तो उससे उन्हें हटाने की कोशिश की जिससे हमें भी नुकसान हो सकता था ! उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई की इनका कोई इंतज़ाम करें।

Related Articles

Back to top button