एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

साधु के भेष में कोई भी करें बात तो हो जाएं सावधान, वरना आप भी बन सकते हैं शिकार

गन्नौर : साधु के भेष में अगर कोई आपसे रास्ता पूछ रहा है तो सावधान हो जाएं वरना आप भी शिकार बन सकते हैं। सोनीपत की गन्नौर क्राइम यूनिट ने दो ऐसे साधुओं को गिरफ्तार किया है, जो रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिलाओं को सम्मोहित कर चोरी की वारदातों का अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपी पानीपत जिला के गांव वजीरपुर टिटाना निवासी बलराज उर्फ पालू व मंजीत उर्फ लाड्डू है।

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव घसौली निवासी बुजुर्ग महिला गुड्डी ने 23 दिसंबर को पुलिस को शिकायत दी थी कि वह पबनेरा रोड से अपने घर आ रही थी। पबनेरा की तरफ से एक गाड़ी आ कर रूकी थी। जिसमें सवार साधू ने जींद जाने का रास्ता पूछा जब वह खिड़की के पास साधू को रास्ता बताने लगी थी। तभी साधू ने सिर पर आशीर्वाद देने के लिए हाथ रखा और बात करने लगा। वह उस साधू की बातों में आ गई। जिसके बाद वह उनके कानों के बालियां चुरा कर भाग गया था। इस पर बड़ी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब कार्रवाई करते हुए गन्नौर क्राइम यूनिट ने आरोपी बलराज व मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से कार भी बरामद कर ली है।

वहीं प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि गांव घसौली की रहने वाली बुजुर्ग महिला गुड्डी ने शिकायत दी थी कि साधु के भेष में दो साधुओं ने रास्ता पूछने के बहाने सम्मोहित कर चोरी की वारदात की है। उन्हें सम्मोहित कर कान की बालियां चोरी कर दोनों बाबा भाग गए। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button