हरियाणा

सावधान: आज बंद रहेगा गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

हरियाणा : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। यह पदयात्रा आज गुरुग्राम से होकर वृंदावन की तरफ जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि भीड़ इकट्ठा हो सकती है। जाम की स्थिति न बने इसके लिए यातायात पुलिस ने आज गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड को सुबह सात बजे से वाहनों के लिए बंद कर दिया है।

वाहन चालक गुरुग्राम के रास्ते फरीदाबाद की तरफ जाने और फरीदाबाद से गुरुग्राम की तरफ आने वाले वाहन चालक महरौली- दिल्ली रोड या गुरुग्राम के रास्ते सोहना-मुंबई-एक्सप्रेसवे का प्रयोग करके अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकते हैं। इस दौरान व्यवस्था संभालने के लिए यातायात पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।

8 बजे फरीदाबाद में प्रवेश करेगी पदयात्रा 

पदयात्रा शनिवार सुबह 8 बजे मांगर चुंगी बॉर्डर से गुरुग्राम होते हुए फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। यात्रा के दौरान फरीदाबाद से गुरुग्राम (पाली–मांगर मार्ग) के बीच दोनों तरफ की सड़क पूरी तरह से बंद रहेगी । पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए इस क्षेत्र में ट्रैफिक पूरी तरह रोकने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button