जींद: हरियाणा में लगातार धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शातिर ठग नए नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है हरियाणा के जींद जिले से जहां व्हाट्सएप पर संदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ तीन लाख 31 हजार रुपये की धोखाधड़ी हो गई। साइबर थाना में दी गई शिकायत में लोको कॉलोनी निवासी कमल कुमार ने कहा कि 13 जून को उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई।
फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके व्हाट्सएप पर एक नोटिफिकेशन आया है। इसकी जांच करें। जब वह अपना व्हाट्सएप चेक करने लगा तो उसने फोन काट दिया। उसको व्हाट्सएप पर कोई मैसेज नहीं मिला। उसके बाद उनके खाते से दो लाख तथा एक लाख 31 हजार रुपये दो बार में कट गए। इस तरह से उसके खाते से तीन लाख 31 हजार रुपये निकाल लिए गए। एएसआई प्रवीण ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।