पञ्चांग एवं राशिफल, मंगलवार, दिनांक 29 अक्तूबर 2024
इतिहास की 29 अक्तूबर 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग एवं राशिफल
🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 29 अक्टूबर 2024*
*मंगलवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1946
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081
*🇮🇳मास-* कार्तिक
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* द्वादशी – 10:34 तक
*🗒पश्चात्-* त्रयोदशी
*🌠नक्षत्र-* उत्तराफाल्गुनी – 18:34 तक
*🌠पश्चात्-* हस्त
*💫करण-* तैतिल – 10:34 तक
*💫पश्चात्-* गर
*✨योग-* एन्द्र – 07:46 तक
*✨पश्चात्-* वैधृति
*🌅सूर्योदय-* 06:31
*🌄सूर्यास्त-* 17:37
*🌙चन्द्रोदय-* 28:26
*🌛चन्द्रराशि-* कन्या – दिनरात
*🌞सूर्यायण –* दक्षिणायन
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 11:42 से 12:26
*🤖राहुकाल-* 14:51 से 16:14
*🎑ऋतु-* हेमन्त
*⏳दिशाशूल-* उत्तर
*✍विशेष👉*
*_🔅आज मंगलवार को 👉 कार्तिक बदी द्वादशी 12:38 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , गुरुद्वादशी , भौम प्रदोष व्रत , धनतेरस / धनत्रयोदशी , बुध वृश्चिक राशि में 22:39 पर , निशामुख में यम प्रीत्यर्थ दीपदान (बाहर ) तर्पणादि , यम पंचकारम्भ , अरूणोदय काल पंचकारम्भ , गो त्रिरात्र व्रतारम्भ , त्रिपुष्कर योग सूर्योदय से 10:32 तक , मुक्तावलि (जैन) , भगवान धन्वंतरि जयन्ती (कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी , देशाचारे ) , मुक्केबाज श्री विजेन्द्र सिंह जन्म दिवस , श्रीमती कमला देवी चटोपाध्याय स्मृति दिवस , श्री केशुभाई पटेल स्मृति दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय इन्टरनेट दिवस , अंतर्राष्ट्रीय देखभाल एवं सहायता दिवस , गणतंत्र दिवस (तुर्की , 1923) , विश्व स्ट्रोक दिवस व वर्ल्ड सोरायसिस डे (World Psoriasis Day._*
*_🔅कल बुधवार को 👉 कार्तिक बदी त्रयोदशी 13:17 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , काली चतुर्दशी (महानिशीथ काल में) , मास शिवरात्रि व्रत , रूप चतुर्दशी , श्री हनुमान जयन्ती ( उ.भा. कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी , श्री हनुमान जी का दर्शन पूजन )।_*
*🎯आज की भक्ति 👉*
🌹
*ॐ धन्वंतराये नमः ॥*
*श्री धनवंतरी स्वरूप-*
*श्री श्री श्री औषधचक्र-*
*नारायणाय नमः ॥*
*अर्थात्👉*
_परम भगवन को , जिन्हें सुदर्शन वासुदेव धनवन्तरी कहते हैं, जो अमृत कलश लिए हैं, सर्व भयनाशक हैं, सर्व रोग नाश करते हैं, तीनों लोकों के स्वामी हैं और उनका निर्वाह करने वाले हैं; उन विष्णु स्वरूप धन्वंतरि को सादर नमन है।_
🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*29 अक्टूबर 2024 , मंगलवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा। आप चीज़ों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। आज पूरा दिन उत्साह भरा रहेगा। अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा, इससे रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने का योग बन रहा है। आपके लिए समय की महत्ता को समझते हुए समय का सदुपयोग करना जरूरी है । आज रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो , )
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे। पर्यटन से जुड़े लोगों को धन लाभ होने का योग है। आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। प्रेमी के साथ रिश्ते मधुर होंगे। आप खुद को किसी रचनात्मक काम में लगायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा। आपके काम से अधिकारी वर्ग खुश होंगे। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिये कारगर साबित होगी। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। लम्बे समय से रुके कार्य पूरे होंगे।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन सही रहेगा। एकाग्रता से किया गया काम सफल होगा। प्रेमियों के लिये आज का दिन बढ़िया है, आपको अपने साथी से कोई उपहार भी मिलेगा। नौकरीपेशा वाले लोगों को कार्यों में अधिकारियों से मदद मिलेगी। आज आप कोई नया काम शुरू करने का योजना बनायेंगे, जो भविष्य मे आपके लिए काफी फलदायी होगा। छोटे उद्योग वाले लोगों को आज अच्छा मुनाफा होने वाला है। आज आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। पैसों के मामले में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें। किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। कोई रुका हुआ काम आज पूरा होगा, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। आज आपको संभलकर चलना होगा, अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज आप अपने खर्चों पर थोडा लगाम लगा के रखें। आपको अपनी आदतों में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे, लेकिन यात्रा करते समय समान का खास ख्याल रखें। आज आपके सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप सबकी नजरों में अच्छे बने रहेंगे। परिवार में धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना बनाएंगे। आज रिश्तों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव होंगे। आज आपको जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा, जिससे समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। करोबार में आ रही सारी परेशानियां आज दूर होंगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। कारोबार को बढ़ाने के लिये आपको नये अवसर मिलेंगे। आज उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा । जीवनसाथी के साथ डिनर करने पर रिश्तों में सकारात्मकता आयेगी। आज आपके व्यापार में बढ़ोतरी होगी । आज कोई अनजान व्यक्ति आपको अच्छा मुनाफा करवायेगा । शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। सफलता बस कुछ ही कदम दूर है। घर पर आज अपके मन पसंद का खाना बनेगा , जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आपका ध्यान पहले से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में लगेगा। ऑफिस में किसी काम को लेकर आज आप अपने सहकर्मियों से विचार-विमर्श करेंगे। इस राशि के छात्रों का दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा। आज कुछ लोग आपको पीछे रखने की भावना रखेंगे, इसलिए कोई भी फैसला सोच समझ कर लें। पहले से चल रही किसी लोन की ई एम आई समाप्त होगी, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। आज व्यापार में कोई बड़ा धन लाभ होने का योग बन रहा है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसे कम समय में ही पूरा कर लेंगे। आपकी कल्पना शक्ति आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेंगी । मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया कार्य आपके लिये फायदेमंद रहेगा। लेन-देन के लिये आज का दिन अच्छा है । जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी । विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी । जीवन में लोगों का सहयोग बना रहेगा । आज सब कुछ आपके मन मुताबिक होगा ।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी । आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे । किसी समारोह में आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए बहुत खास साबित होगा । इस राशि के लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिये किसी दूसरे व्यक्ति से बेहतर सुझाव मिलेंगे । आज ऑफिस में साथ काम करने वाले मददगार रहेंगे । जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा । दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी । आज बच्चों की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा ।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा । आज आप घर पर ही परिवार वालों के साथ डिनर का आनंद लेंगे । जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी, साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनायेंगे इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिलेगा । प्रेमी भी आज अपने साथी के बारे में घर पर बता सकते है । छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के बेहतर परिणाम हासिल होंगे । दवा व्यापारियों को आज रोज की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा ।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा । कारोबारियों को लाभ होगा। छात्रों के लिए आज का दिन बढ़िया है, करियर में कोई बड़ी सफलता हासिल होगी । अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह आज पूरा हो जाएगा । इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है । आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा । अपना काम छोड़कर दूसरों की मदद करने का आपके मन में भाव आयेगा । आज आपकी सभी समस्याएं दूर होगी ।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आज आपके मन में किसी बात को लेकर उत्साह बना रहेगा । इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, आज उनकी किस्मत चमक सकती है । किसी कार्य में कुछ लोग आपकी मदद करने में आनाकानी करेंगे, लेकिन आप अपने आत्मविश्वास और बढे हुए मनोबल से कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे । दिनभर की व्यस्तता के कारण आपकी थकान महसूस करेंगे । बच्चे आज आपको ख़ुशी की वजह देंगे।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*29 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1709 – इंग्लैंड तथा नीदरलैंड ने फ्रांस विरोधी संधि पर हस्ताक्षर किए।
1794 – फ्रांसिसी सेना ने दक्षिण पूर्वी नीदरलैंड के वेनलो पर कब्जा किया।
1851 – बंगाल में ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना।
1859 – स्पेन ने अफ्रीकी देश मोरक्को के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1863 – जिनेवा में हुए कांफ्रेंस के तहत अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति का गठन किया गया।
1864 – यूनान ने नया संविधान अंगीकार किया।
1872 – जेएस रिडसन ने धातु से बनी पवनचक्की का पेंटेंट कराया।
1913 – मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में बाढ़ से हजारों लोग मारे गये।
1920 – पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के प्रयासों से जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना हुई।
1923 – ऑटोमन साम्राज्य के खत्म होने के एलान के साथ ही तुर्की देश गणराज्य बना।
1924 – ब्रिटेन में लेबर पार्टी की संसदीय चुनाव में हार।
1942 – नाजियों ने बेलारूस के पिनस्क में 16 हजार यहूदियों की हत्या की।
1945 – विश्व में पहला बॉल पोइंट पेन बाज़ार में आया।
1947 – बेल्जियम, लक्जमबर्ग तथा नीदरलैंड ने बेनेलक्स संघ बनाया।
1955 – बेल्जियम ने कामगारों के लिए सप्ताह में पांच दिन काम करने के कानून को मंजूरी दी।
1956 – ज़ायोनी शासन के सैनिकों ने मिस्र के सीना प्रायद्वीप पर आक्रमण कर दिया।
1958 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1964 – अफ्रीकी देश तंगायिका-जांजीबार संयुक्त गणराज्य का नाम बदलकर संयुक्त गणराज्य तंजानिया किया गया।
1972 – नाजियों ने बेलारूस के पिनस्क में 16 हजार यहूदियों की हत्या की।
1990 – अफ्रीकी देश अल्जीरिया में भूकंप से 30 लोग मारे गये।
1994 – न्यूयॉर्क में अमेरिका के मूल निवासियों से जुड़े राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया गया।
1995 – जनमत संग्रह में कनाडा क्यूबेक प्रान्त की जनता ने कनाडा के साथ रहने का निर्णय लिया।
1997 – पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रासायनिक हथियार संधि की पुष्टि।
1999 – भारत के पूर्वी तट पर 250 किमी की रफ्तार से आये महातूफान से करीब 150 लोगों की जान गई और पांच लाख लोग प्रभावित हुए।
2000 – आइसलैंड के राष्ट्रपति ओलोफ़र रेगनर ग्रिमसन सात दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुँचे।
2001 – पाकिस्तान में कट्टरपंथी कबाइलियों ने पाक अधिकृत कश्मीर के चिलास क़स्बे की हवाई पट्टी, जेल और पेट्रोल पम्पों पर कब्ज़ा किया।
2004 – त्रिनिदाद एवं टोबैगो के राष्ट्रपति मेक्सवेल रिचर्डस ने नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के साथ वार्ता की।
2005 – ‘आयल फ़ार फ़ूड प्रोग्राम’ विषयक बोल्कर रिपोर्ट में भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह पर उंगली उठाई गयी।
2005 – दिल्ली में दीपावली के दो दिन पहले व्यस्त इलाकों पहाड़गंज और सरोजिनी नगर में सिलसिलेवार बम धमाकों में 62 लोगों की मौत हुई।
2008 – असोम में हुए बम विस्फोट में 69 लोग मारे गये तथा 350 लोग घायल हुए।
2012 – अमेरिका के पूर्वी तट पर सैंडी तूफान के कारण 286 लोगों की मौत हुई।
2012- ऑस्ट्रेलिया के स्कूलों में हिंदी और अन्य प्रमुख एशियाई भाषाएं पढ़ाई जाएंगी। भारत और अन्य एशियाई देशों से संबंध मजबूत बनाने के लिए यह रणनीति तय की गई है।
2012- शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए इंग्लैंड के मौजूदा चैंपियन और स्थानीय प्रबल दावेदार माइक रसेल को हराकर सातवां वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप ख़िताब अपने नाम किया।
2015 – चीन ने एक बच्चे की नीति को खत्म करने की घोषणा की।
2019 – वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने परमहंस योगानन्द की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में 125 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया।
2019 – दिल्ली में महिलाओं को सार्वजनिक बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा शुरु की।
2020 – फ्रांस के नीस शहर की एक चर्च में एक हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया और दो अन्य लोगों की चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या की।
2020 – जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या हुई।
2021 – भारत ने ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप पर पूर्णत: स्वदेशी तकनीक से बनाए गए लांग रेंज बम का सफल परीक्षण किया।
2021 – रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी से भेंट की।
2022 – बिहार के औरंगाबाद जिले में छठ पूजा का प्रसाद बनाने के दौरान LPG सिलेंडर में विस्फोट होने से करीब 40 लोग घायल हुए।
2022 – राजस्थान के नाथद्वारा में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा (ऊंचाई 369 फीट , 20 कि.मी. दूर से दर्शन) देश को समर्पित की, मोरारी बापू ने लोकार्पण किया।
2022 – दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के इटावन में हैलोवीन के दौरान भीड़ के बेकाबू होने से हादसा, लगभग 151 की मौत , 150 से ज्यादा घायल हुए।
2022 – भारतीय नौसेना व मोजाम्बिक और तंजानिया के साथ पहले त्रिपक्षीय नौसैन्य अभ्यास का समापन हुआ।
2023 – तुर्की ने अपने गणराज्य की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया।
2023 – आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर से 8 लोगों की मौत व लगभग 40 घायल हुए।
2023 – केरल के एर्नाकुलम में 3 बम धमाके होने से 2 लोगों की मौत हुई व 50 लोग घायल हुए।
*29 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1964 – देवसिंह चौहान भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद बने।
1985 – मुक्केबाजी में भारत को पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले बॉक्सर विजेंद्र सिंह का जन्म हुआ।
1999 – अदिति भाटिया – एक भारतीय अभिनेत्री ।
*29 अक्टूबर को हुए निधन👉*
1911 – अमेरिकी संपादक और प्रकाशक जोसफ पुलित्जर का निधन हुआ।
1959 – सैयद मोहम्मद अहमद काजमी, पहली लोक सभा के सदस्य।
1978 – वसंत रामजी खनोलकर ( वी आर खानोलकर ) एक भारतीय रोगविज्ञानी थे।
1988 – कमलादेवी चट्टोपाध्याय – समाजसुधारक , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा भारतीय हस्तकला के क्षेत्र में नवजागरण लाने वाली गांधीवादी महिला।
2020 – गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे।
2020 – केन्द्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया की माता परवारी देवी का देहांत हुआ।
2020 – छऊ नृत्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले पद्मश्री गुरु पंडित श्यामा चरण पति का निधन हुआ।
2021 – कन्नड फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता पुनीत राजकुमार का बेंगलूरू में हृदय गति रूकने से निधन हुआ।
2023 – जापानी रॉक बेसिस्ट , गायक और गीतकार हीथ (55) का कोलोरेक्टल कैंसर निधन हुआ।
2023 – अमेरिकी थिएटर समीक्षक, नाटककार और लेखक रॉबर्ट ब्रस्टीन (96) का निधन हुआ।
*29 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 भगवान धन्वंतरि जयन्ती (कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी , देशाचारे )।
🔅 मुक्केबाज श्री विजेन्द्र सिंह जन्म दिवस।
🔅 श्रीमती कमला देवी चटोपाध्याय स्मृति दिवस।
🔅 श्री केशुभाई पटेल स्मृति दिवस।
🔅 अन्तर्राष्ट्रीय इन्टरनेट दिवस।
🔅 अंतर्राष्ट्रीय देखभाल एवं सहायता दिवस।
🔅 गणतंत्र दिवस (तुर्की , 1923)।
🔅 विश्व स्ट्रोक दिवस।
🔅 वर्ल्ड सोरायसिस डे (World Psoriasis Day.
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻